दुकान से समान खरीदकर पैदल घर लौट रही थी मासूम बच्ची, तभी युवक ने कार रोकी और बच्ची के साथ जबरन…

शिमला। रामपुर उपमंडल के कुमारसेन इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने घर लौट रही आठ साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत कर दी और उसे कार से अगवा करने की कोशिश करने लगा। बच्ची ने शोर मचाया तो आरोपित कार लेकर फरार हो गया। ये घटना रविवार दोपहर को पेश आई।  पुलिस ने सोमवार तड़के फरार आरोपी को काबू कर लिया। उसकी पहचान कुमारसेन निवासी अंकुश (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट व अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

मामले के अनुसार नेपाली मूल की आठ वर्षीय पीड़िता कुमारसेन में परिवार संग रहती है। रविवार दोपहर 12:30 बजे एक दुकान से समान खरीदकर पीड़िता पैदल घर लौट रही थी। इसी बीच एक युवक ने कार रोकी और बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा। आरोपी ने बच्ची को जबरन अपनी कार में बिठाकर अगवा करने की कोशिश की। बच्ची के चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां जुट गए, जिस पर आरोपी कार सहित मौके हां से फरार हो गया। 

डरी-सहमी बच्ची ने घर पहुंचकर मां को पूरी घटना से अवगत करवाया। इसके बाद मां की शिकायत पर कुमारसेन पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और सोमवार सुबह उसे दबोच लिया। एसपी शिमला मोहित चावला ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354 ए व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: अगर आप भी करते हैं आलू का सेवन तो जरूर जान ले इसके नुकसान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

yuzvendra chahal and dhanashree verma get married photos | टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र ने धनश्री वर्मा से शादी रचाई, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की

Tue Dec 22 , 2020
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप नई दिल्लीएक घंटा पहले कॉपी लिंक युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर शेयर की। क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को अपनी मंगेतर धनश्री वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए। चहल […]