राजगढ़। जिले के मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम लखनवास में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने गांव के ही युवक पर छेड़खानी कर, किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने गुरुवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम लखनवास निवासी 15 वर्षीय किशोरी ने बताया कि 12 दिसम्बर को मस्जिद के समीप कुएं पर खड़ी थी तभी गांव का चांदसिंह सौंधिया आकर छेड़खानी करने लगा साथ ही किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
यह खबर भी पढ़े: राहुल गांधी के मार्च करने से पहले दिल्ली पुलिस का आया बयान, 3 नेता ही जा सकेंगें राष्ट्रपति भवन
यह खबर भी पढ़े: 28 दिसंबर को पूरे देशभर में 136वां स्थापना दिवस मनाएगी कांग्रेस, निकालेगी तिरंगा यात्रा