BCCI GM KVP RAO TERMINATED SAID THANK YOU TO STATE ASSOCIATIONS | राव ने कहा- ये मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन, अब मेरे पास अपार संभावनाएं

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

BCCI ने जनरल मैनेजर (GM) केवीपी राव को 22 दिसंबर को बर्खास्त कर दिया। (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जनरल मैनेजर (GM) केवीपी राव को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त होने के बाद राव ने बोर्ड को मौका देने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन है। अब मेरे पास अपार संभावनाएं हैं और मैं अपने प्रोफेशनल स्किल्स का दूसरी जगह इस्तेमाल कर पाऊंगा। राव ने स्टेट एसोसिएशन को लिखे पत्र में बताया कि BCCI ने उन्हें 22 दिसंबर को ही बर्खास्त कर दिया था।

2018-19 डोमेस्टिक सीजन में खेले गए 2000 मैच

राव ने पत्र में लिखा, ‘मैं आपको यह मेल इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि BCCI ने मुझे 22 दिसंबर को बर्खास्त कर दिया। मैं सभी स्टेट एसोसिएशन को धन्यवाद देता हूं, क्योंकि उन्होंने मेरे कार्यकाल के दौरान मेरा साथ दिया और डोमेस्टिक सीजन कराने में काफी मदद की। 2018-19 में डोमेस्टिक सीजन में 2000 से ज्यादा मैच खेले गए। स्टेट एसोसिएशन की मदद के बिना यह नामुमकिन था।’

जो भी रोल मिला उसे पूरा किया

राव ने कहा कि उन्हें जो भी काम मिला उन्होंने दिल से उसे पूरा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने काम को लेकर काफी ईमानदार हूं। GM रहते हुए भी मैंने यही किया। मुझे गर्व है कि BCCI ने मुझे जो काम दिया मैंने उसे पूरा किया। इसमें 2013 में भारत में खेला गया वुमन्स वर्ल्ड कप और 2016 में हुए ICC टी-20 वर्ल्ड कप शामिल है। मैं उस वक्त टूर्नामेंट ऑपरेशन मैनेजर था। मैंने अपने 10 साल में बहुत कुछ सीखा है, जो मुझे आगे काफी मदद करेगी।’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

BARC Sarkari Naukri | BARC Naukri Junior Research Fellowship Posts Recruitment 2020: 105 Vacancies For Junior Research Fellowship Posts, Bhabha Atomic Research Centre notification for details like eligibility, how to apply | भाभा परमाणु शोध केंद्र में 105 पदों पर होगी नियुक्ति, 15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Thu Dec 24 , 2020
Hindi News Career BARC Sarkari Naukri | BARC Naukri Junior Research Fellowship Posts Recruitment 2020: 105 Vacancies For Junior Research Fellowship Posts, Bhabha Atomic Research Centre Notification For Details Like Eligibility, How To Apply Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा […]

You May Like