गोड्डा। महागामा एसडीपीओ केके सिंह के नेतृत्व में चार मोस्ट वांटेड अपराधियों को महागामा थाना क्षेत्र के रावियाडीह से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक देशी कट्टा, मोबाइल और बम बनाने के सामान बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ ने गुरूवार को बताया कि अपराधी एक हुंडई गाड़ी में थे। पकड़े गए अपराधियों में से मुख्य अपराधी मास्टरमाइंड दीक्षित मिश्रा भी शामिल है। वह सामूकिता, सिनपुर पंचायत का रहने वाला है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कई अंतरराज्यीय गिरोह में रहकर काम कर चुका है। वह कई सालों से जेल में बंद था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया हुआ था।
एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार की रात कुछ अपराधियों के महागामा थाना अन्तर्गत किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की नियत से अवैध हतियार एवं विकोटक के साथ ललमटिया से महागामा की ओर आने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर थाना प्रभारी कृष्णा सिंह को थाना के सशस्त्र बल के साथ उक्त मार्ग पर सघन वाहन चेकिंग कर अभियुक्तों के धरपकड़ के निर्देश दिए गए थे। टीम ने जांच के क्रम में ग्राम रबियाडीह के पास एक गाड़ी में पांच लोगों को देखा। पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो पांचों भागने लगे। पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के सहयोग से दौड़ कर चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए अपराधियों में दिक्षीत मिश्रा, मफीजुदीन अंसारी, अनुप कुमार झा एवं मो0 मुन्ना शाहीन के पास एवं बरामद वाहन से अवैध आग्नेयास्त्र, जिन्दा कारतुस, विस्फोटक पदार्थ एवं अन्य सामान बरामद किया गया है।
यह खबर भी पढ़े: विपक्षी दलों ने पीएम मोदी पर लगाया बड़ा आरोप, संयुक्त बयान जारी कर कही ऐसी बात