नर्सिंग कर्मियों की लापरवाही से स्ट्रोक यूनिट वार्ड में भर्ती महिला ने तोड़ा दम

कोटा। एमबीएस अस्पताल के नर्सिंग कर्मी की लापरवाही के चलते एक महिला ने न्यूरो सर्जिकल वार्ड में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिवार ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। महिला की मौत के बाद अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। 

जानकारी के अनुसार कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के सूरजपोल मिडनाइट मैरिज होल के पास रहने वाली सोफिया पत्नी हामिद उल्ला मायस्थेनिया बीमारी से ग्रसित थी। जिसकी हालत गम्भीर होने पर परिजनों ने महिला को 19 दिसंबर को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था। महिला का उपचार न्यूरो सर्जिकल वार्ड के मेल फीमेल वार्ड सी में चल रहा था। आज सुबह 2 नर्सिंग कर्मी सफाई के नाम पर महिला के पास पहुंचे और श्वांस के लिए लगी महिला की ऑक्सीजन नल को बाहर निकाल दिया। 

नली के निकलते ही दोनों नर्सिंग कर्मी घबरा गए और ड्यूटी छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद महिला की सांसें फूलने लगी और उसने दम तोड़ दिया। महिला के पास बैठी उसकी बेटी फराह यह देखकर घबरा गई और फूट-फूट कर रोने लगी। घटना की जानकारी नयापुरा थाना पुलिस को लगी तो मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से आरएससी का भारी जाब्ता तैनात कर दिया गया।

 नयापुरा थाना पुलिस उपाधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ नयापुरा थाना अधिकारी भवानी सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटना के तथ्य जुटाए वहीं मृतक महिला के शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। मृतक महिला की बेटी फराह ने बताया कि सुबह पापा मम्मी के लिए जूस लेने के लिए अस्पताल के बाहर गए हुए थे। इसी दौरान करीब 9:25 पर दो नर्सिंग कर्मी आए और सफाई के नाम पर डॉक्टरों द्वारा उनकी मां को लगाए गए ऑक्सीजन नली को बाहर निकाल दिया। 

घटना के कुछ देर बाद डॉ विनोद मौके पर पहुंचे और उन्होंने मां को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि स्ट्रोक यूनिट वार्ड ट्रेनिंग नर्सिंग कर्मियों के भरोसे चल रहा है। जिनको ठीक से रख रखाव की जानकारी तक नही है। नर्सिंग कर्मियों की लापरवाही के चलते हमारे परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई जिसका जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन यहां के डॉक्टर व नर्सिंग कर्मी है उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले में उचित कार्रवाई करने तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। 

अस्पताल अधीक्षक नवीन सक्सेना सुबह से ही कोटा दौरे पर आए चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया के साथ जेके लोन अस्पताल के निरीक्षण में लगे हुए थे। मीडिया के माध्यम से जब उनको घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत जांच कमेटी गठित करते हुए नर्सिंग कर्मियों की शिनाख्त व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं। 

यह खबर भी पढ़े: सात पन्नों में पत्नी के अवैध सम्बधों की दास्तां लिख पति ने किया सुसाइड



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ravindra Jadeja participated in the second fitness test; Team participated in drill | दूसरे टेस्ट से पहले जडेजा को फिटनेस टेस्ट से गुजरना पड़ा; राहुल, पंत और कुलदीप ने नेट्स की बल्लेबाजी

Fri Dec 25 , 2020
Hindi News Sports Ravindra Jadeja Participated In The Second Fitness Test; Team Participated In Drill Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्नएक घंटा पहले कॉपी लिंक दूसरे टेस्ट मैच से पहले रविंद्र जडेजा ने फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया। उन्होंने अब तक […]