जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने श्रीगंगानगर जिल घड़साना तहसील के राजस्व पटवारी भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपित पटवारी से पूछताछ की जा रही है। डॉ विष्णुकांत उप पुलिस महानिरीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर ने बताया कि पीडित इन्द्रजीत सिंह निवासी चक 3-4 आर.एस.एम. देसली तहसील घड़साना जिला श्रीगंगानगर के स्मालपेच में भूमि के आवंटन के लिए प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर हल्का पटवारी की रिपोर्ट करने सम्बंधी कार्य की एवज में आरोपित रमेश कुमार शर्मा राजस्व पटवारी, पटवार हल्का 2-3 आरजेएम (रोजड़ी) तहसील घड़साना जिला श्रीगंगानगर द्वारा 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग करना,
जिस पर परिवादी इन्द्रजीत सिंह के प्रार्थना पत्र पर 29 मार्च 2019 को करवाये गये रिश्वत मांग के सत्यापन में परिवादी से आरोपित पटवारी रमेश कुमार ने 40 हजार रिश्वत की मांग कर 40 हजार पूर्व में प्राप्त करने के तथ्य स्वीकारते हुये 5 हजार रुपये सत्यापन बतौर रिश्वत प्राप्त करना तथा बकाया रिश्वती राशि 25 हजार रुपये तय कर मांग करने की पुष्टि होना पाये जाने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय द्वारा आरोपित के विरूद्ध अ0सं0 145/19 10 जून 2019 को मामला दर्ज किया गया। जांच पडताल में आरोप प्रमाणित पाये जाने पर सम्बधिंत विभाग से अभियोजन स्वीकृति प्राप्त होने पर आरोपित द्वारा गुरुवार को सेशन न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम श्रीगंगानगर में सरेण्डर किया गया। जिस पर आरोपित को न्यायालय पेश किया गया जहां पूछताछ के लिए एक दिन का पीसी रिमाण्ड दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री ‘21वीं सदी में स्कूली शिक्षा’ पर सभा को संबोधित करेंगे
यह खबर भी पढ़े: उम्मीद है राफेल, मिराज 2000 का सर्विस रिकॉर्ड तोड़ देगा : धोनी