फैक्ट्री से करोड़ों का नशीला रसायन ज़ब्त, 45 लाख रुपये की नकदी बरामद

हैदराबाद। राजस्व आसूचना निदेशालय के अधिकारियों ने कल देर रात नगर के सीमांत क्षेत्र में नशीले रसायन तैयार करने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। अधिकारियों ने यहां से करोड़ों रुपये के प्रतिबंधित नशीला रसायन और कच्चा माल बरामद किया है। अधिकारियों ने यहां बड़ी संख्या में विदेशी मुद्रा और 45 लाख रुपये की नकदी बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। 

निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार विभाग को अवैध रूप से फैक्ट्री चलाने की जानकारी मिली थी।इसी आधार पर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। विभाग ने बताया कि छापा के दौरान इस फैक्ट्री से मेफेड्रोन नामक 142 किलो नशीला रसायन बरामद किया है, जिसकी बाजार में कीमत 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इसके अलावा फैक्ट्री से एक और प्रतिबंधित नशीला रसायन 31 किलो इफ्डररेन बरामद किया गया, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा रसायन संबंधी 250 किलो कच्ची सामग्री भी बरामद हुई है।

स्थानीय पुलिस और निदेशालय के अधिकारियों ने फैक्ट्री परिसर से भारतीय मुद्रा, अमेरिकन डॉलर और यूरो करेंसी समेत 45 लाख रुपया नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया है।

जांच पड़ताल के दौरान निदेशालय के अधिकारियों ने पाया कि फैक्ट्री परिसर में दोनों आरोपित नशीले रसायन तैयार कर मुंबई समेत देश के विभिन्न शहरों में राज्य परिवहन निगम की बसों के जरिए भेजते थे। बताया गया है कि यहां से भेजी गई सामग्री मुंबई  पुलिस ने बरामद की थी। मुंबई पुलिस की सूचना पर हैदराबाद के सीमावर्ती इलाके में स्थित इस फैक्ट्री पर छापा मारा गया।

यह खबर भी पढ़े: IPL: वोक्स की जगह एनरिक नोर्तजे दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल

यह खबर भी पढ़े: चुनाव आयुक्त अशोक लवासा का इस्तीफा, एडीबी बैंक के उपाध्यक्ष के तौर पर शुरू करेंगे नई पारी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 Title Sponsor Dream11 Update | IPL Title Sponsorship 2020 Announcement Latest News Updates; Dream11 Wins Indian Premier League 2020 Title Sponsorship Rights | ड्रीम-11 को 222 करोड़ में टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली, लेकिन इस कंपनी में भी चीनी कंपनी का 720 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट

Tue Aug 18 , 2020
Hindi News Sports Cricket IPL 2020 Title Sponsor Dream11 Update | IPL Title Sponsorship 2020 Announcement Latest News Updates; Dream11 Wins Indian Premier League 2020 Title Sponsorship Rights नई दिल्ली25 मिनट पहले कॉपी लिंक चीन से विवाद के बाद बोर्ड ने इसी महीने चाइनीज कंपनी वीवो को IPL की टाइटल […]