Aakash chopra feels that MS Dhoni Presence is important but india can manage without him at 2021 T-20 World cup | पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा- टीम इंडिया को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की जरूरत नहीं, उनके बिना भी भारत खिताब जीत सकता है

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Aakash Chopra Feels That MS Dhoni Presence Is Important But India Can Manage Without Him At 2021 T 20 World Cup

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। -फाइल

  • आकाश चोपड़ा ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी का टीम में रहना अच्छा, लेकिन वह टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं यह अभी साफ नहीं
  • उन्होंने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच 2019 वर्ल्ड कप में खेला था, तब सेमीफाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार गई थी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि टीम इंडिया को 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में धोनी की जरूरत नहीं है। उनके बिना भी टीम खिताब जीत सकती है। चोपड़ा ने यह बात अपने यूट्ब चैनल पर फैंस के सवालों का जवाब देते हुए कही।

आकाश ने कहा कि अब टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी पर निर्भर नहीं हैं। एक फैन के इस सवाल पर कि क्या टीम इंडिया धोनी के बिना टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी? इस पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम धोनी के बिना भी मैनेज कर सकते हैं, क्योंकि हम 2021 की बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि उनकी मौजूदगी अहम नहीं है। हम उनके बिना भी टी-20 वर्ल्ड कप खेलने जा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि धोनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा रहता है, लेकिन बड़ा सवाल यह है धोनी 2021 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं या नहीं? मुझे नहीं लगता कि धोनी टीम इंडिया के लिए आगे खेलना चाहेंगे।

ऋषभ पंत धोनी की जगह ले सकते हैं

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी 2019 के वर्ल्ड कप के बाद से नहीं खेले हैं। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनकी जगह भरने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा केएल राहुल भी विकेटकीपर की भूमिका बेहतर तरीके से निभा रहे हैं।

धोनी 14 महीने बाद आईपीएल से वापसी करेंगे

धोनी ने पिछला मैच 10 जुलाई को वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। तब भारत हार गया था। वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी के फ्यूचर और उनके रिटारयमेंट को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक धोनी या टीम मैनेजमेंट की तरफ से संन्यास को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।

वे 14 महीने बाद आईपीएल से वापसी करने वाले हैं। लीग में धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करेंगे। आईपीएल 19 सितंबर से 8 नवंबर तक यूएई में होगा।

धोनी ने चेन्नई को लगातार 2 बार आईपीएल का चैम्पियन बनाया

धोनी ने अब तक 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 खेले हैं। इसमें उन्होंने 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं। धोनी ने आईपीएल में अब तक 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं। उनकी कप्तान में सीएसके ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जीता था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

NCHM JEE 2020| National Testing Agency (NTA) released Hotel Management and Catering Entrance Exam date, exam to be held across the country on August 29 | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग प्रवेश परीक्षा की तारीख, 29 अगस्त को देश भर में आयोजित होगी परीक्षा

Thu Aug 13 , 2020
Hindi News Career NCHM JEE 2020| National Testing Agency (NTA) Released Hotel Management And Catering Entrance Exam Date, Exam To Be Held Across The Country On August 29 40 मिनट पहले कॉपी लिंक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी परीक्षा परीक्षा के 15 दिन पहले […]

You May Like