पत्नी की मौत के बाद पति को पुलिस ने पकड़ा, लोगों के बीच फैली सनसनी

नलबाड़ी (असम)। नलबाड़ी जिला के मुकालमुआ के सातोमारी में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में फंदे पर लटकता हुआ शव बरामद किए जाने के बाद लोगों के बीच सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने मृत महिला के पति पर हत्या कर फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है।

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक भरत हालोई के पुत्र प्राणजीत हालोई की पत्नी जीतूमनी वैद्य का शव संदिग्ध अवस्था में बुधवार को फंदे पर लटकते हुए अवस्था में बरामद किया गया। गांव वालों ने आरोप लगाया कि महिला की हत्या कर शव को फंदे पर प्राणजीत ने ही लटका दिया होगा। शव का पोस्टमार्टम कर घर लाए जाने के बाद बीती रात को उग्र भीड़ ने मृत महिला के पति के घर को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।

ग्रामीणों ने महिला का अंतिम संस्कार उसके पति के घर के सामने ही करने की कोशिश की। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची मुकालमुआ पुलिस की ने परिस्थिति को नियंत्रित किया। इलाके में परिस्थिति को अनियंत्रित देख अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है। लेकिन, तनावपूर्ण बनी हुई है। ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद महिला की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने प्राणजीत हालोई को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है।

यह खबर भी पढ़े: फिल्म इंडस्ट्री शोक में की लहर: 32 वर्षीय मराठी अभिनेता आशुतोष भाकरे ने किया सुसाइड

यह खबर भी पढ़े: PM मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण जुगनाथ ने नए सुप्रीम कोर्ट भवन का संयुक्त रूप से किया उद्घाटन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL Match Fixing in UAE says BCCI Anti Corruption Unit head Ajit Singh Monitor Corruption in IPL 2020 News Updates | बीसीसीआई के एंटी करप्शन हेड ने कहा- आईपीएल यूएई में 3 जगहों पर होगा, इससे फिक्सिंग जैसे भ्रष्टाचार पर निगरानी रखना आसान होगा

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Sports Cricket IPL Match Fixing In UAE Says BCCI Anti Corruption Unit Head Ajit Singh Monitor Corruption In IPL 2020 News Updates रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी और उनकी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम सबसे पहले यूएई पहुंचेगी। सीएसके अगस्त के पहले हफ्ते में यूएई पहुंच जाएगी। […]