महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका, दो आरोपी गिरफ्तार

हमीरपुर। राठ कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव में मंगलवार को सुबह खेत में झाड़ियों में एक महिला का शव मिला है। घटना की सूचना पाते ही सीओ और कोतवाल ने मौके पर घटना की जांच कर शव पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है। जांच में महिला की हत्या गला घोटकर किये जाने की बात सामने आयी है। पुलिस ने पूछताछ के लिये दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी राजबहादुर पाल सोमवार की रात पास के ही एक गांव में रामायण पाठ में शामिल होने गया था। इसकी पत्नी अनुसुईया उर्फ चन्द्रकली (45) व तीन बेटियों के अलावा एक पुत्र घर पर था। ये महिला शौच के लिये घर से बाहर खेत गयी थी जहां से वह लापता हो गयी थी। मंगलवार को सुबह राजबहादुर पाल अपने घर लौटकर आया और घटना की जानकारी होने पर वह पत्नी की खोजबीन शुरू कर दी। खोजबीन करते वह गांव के बाहर भरत राजपूत के खेत पहुंचा तो झाडिय़ों के बीच पत्नी का शव देख वह चिल्ला पड़ा। घटना की खबर लगते ही गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गये।

सूचना पाते ही सीओ शुभ सूचित व कोतवाल मनोज कुमार शुक्ला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के पति ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने के आरोप लगाया है। वहीं, मृतका की पुत्री ने बताया कि मां से वह व्यक्ति अक्सर बातें करता था। फोन आने पर मां घर से शौच का बहाना कर निकल गयी थी। 

कोतवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टा गला दबाकर हत्या करना प्रतीत हुआ है। महिला के शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होंने बताया कि घटना की गहरायी से छानबीन करायी जा रही है।  

यह खबर भी पढ़े: काजोल से फैन ने पूछा- क्या वह अपनी बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगी, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

यह खबर भी पढ़े: सावधान: इन चीजों को कच्चा खाने से जा सकती है जान, हो जाता है फूड प्वाइजनिंग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Chris Gayle say Test cricket is Ultimate, teaches how to live life Gayle News Updates | क्रिस गेल ने कहा- 5 दिन क्रिकेट खेलना बड़ी चुनौती, इसमें जीवन जीने का अनुभव मिलता है

Tue Jun 23 , 2020
वेस्टइंडीज के ओपनर क्रिस गेल ने 103 टेस्ट में 42.19 की औसत से 7215 रन बनाए हैं गेल ने कहा- टेस्ट क्रिकेट आपको स्किल्स और मेंटल टफनेस को परखने का मौका देता दैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 02:42 PM IST क्रिकेट में सीमित ओवरों के खेल के महारथी क्रिस गेल […]