गोरखपुर। खोराबार क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की का उसके घर से अपहरण कर दो दिन तक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। तहरीर देने तीन दिन बीतने के बाद भी आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि पुलिस ने को रामपूर्ती करते हुए उसे हिरासत में जरूर लिया। चर्चा के मुताबिक मामले में कुछ लोग सुलह के प्रयास में जुटे हैं। किशोरी को उसके परिजनों ने शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इधर, पुलिस द्वारा पीड़िता की मां को थाने बुलाने के बाद भी न आने की बात कह रही है।
जानकारी के अनुसार इलाके के एक गांव की किशोरी 21 दिसंबर की रात घर के बरामदे में सो रही थी। आरोप है कि गांव के चौराहे पर दुकान चलाने वाला एक युवक रात के 09 बजे आया और किशोरी का मुंह दबाकर अपहरण कर लिया। मां ने जब उसे बिस्तर पर नहीं देखा तो तलाश शुरू की। 22 दिसंबर की भोर में आरोपी युवक उसे घर के पास छोड़ गया। किशोरी ने घर पहुंच परिजनों को आपबीती बताई। बकौल युवती आरोपी ने उसका मुंह दबाया और उठा ले गया। पूरी रात अपनी दुकान में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि 24 दिसंबर को किशोरी की मां ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया, लेकिन दो दिन बाद भी केस दर्ज नहीं किया जा सका है। किशोरी की मां ने बताया कि आरोपित युवक मूल रूप से गोला थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह किशोरी के गांव के चौराहे पर चिकन बिरयानी एवं आलमारी बाक्स बेचने की दुकान चलाता है।
बोले इंस्पेक्टर
इस संबंध में खोराबार इंस्पेक्टर नासिर हुसैन ने कहा कि तहरीर मिली है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। शनिवार को किशोरी की मां को थाने बुलाया गया था। लेकिन वह नहीं आई। केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़े: Live Updates/ किसानों का एक और बड़ा ऐलान, 30 दिसंबर को ट्रैक्टर से मार्च करेंगे अन्नदाता