तीन लाख रूपये की स्मैक सहित एक युवक गिरफ्तार

यमुनानगर। जिला में नशा तस्करों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने करीब 52 ग्राम के साथ मिश्रा कॉलोनी से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर यमुनानगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

गुरूवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि मिश्रा कॉलोनी गेट पर एक युवक नशे की तस्करी कर रहा है। इस सूचना पर एक टीम का गठन किया गया। 

टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच प्रवीण कुमार को बुलाया गया। उनके सामने टीम ने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से करीब 52 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान कृष्णा कॉलोनी निवासी मुकेश उर्फ काका उर्फ छोटू के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में आज पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। निरीक्षक महावीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से जो स्मैक बरामद हुई है। उसकी बाजार में कीमत करीब तीन लाख रुपये है।

यह खबर भी पढ़े: चिदंबरम ने देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- भारत अन्य देशों की सहायता करने में नहीं रखता कोई शर्त



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Hardik Pandya and fiancee Natasa stankovic Parents of Son Photo News Updates | हार्दिक और मंगेतर नताशा को बेटा हुआ, पंड्या ने फोटो शेयर कर लिखा- हमें बेटे के रूप में आशिर्वाद मिला

Thu Jul 30 , 2020
36 मिनट पहले कॉपी लिंक हार्दिक ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर पिता बनने की जानकारी दी है। हालांकि, फोटो में बच्चे का चेहरा नहीं दिख रहा है। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने सर्बिया की एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच से इसी साल 1 जनवरी को सगाई की थी 31 मई 2020 […]