तिरुवनंतपुरम। पलक्कड़ में ऑनर किलिंग मामले की जांच में एक महत्वपूर्ण मोड़ आया है। मारे गए अनीश के परिवार ने इस हत्या में उसकी पत्नी हरिता के दादा की संलिप्तता का आरोप लगाया है। अनीश के परिवार का आरोप है कि हरीता के दादा कुमारसेन पिल्लई और उनकी पत्नी ने हत्या की साजिश रची थी। इस बीच, पुलिस ने अनीश को मारने के लिए इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस सबूत जुटाने के लिए आरोपित को हरिता के चाचा के घर ले गई। पहले आरोपितों को अपराध स्थल और बाद में घर ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि 27 साल के अनीश की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्ट्या यह मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है। पुलिस ने अनीश की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी हरिता के पिता प्रभुकुमार और चाचा सुरेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, अनीश पिछले काफी दिनों से लड़की के साथ रिलेशनशिप में रह रहा था जबकि लड़की के माता-पिता इस शादी का लगातार विरोध कर रहे थे।
यह खबर भी पढ़े: ‘मौसम’ ने चौंकाया मौसम विभाग को , सुबह बादलों के बाद निकली चटख धूप