धर्मशाला। कांगड़ा जिला के पुलिस थाना क्षेत्र डमटाल में ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात को गांव भद्रोया में पुलिस ने चिट्टे और नशीले कैप्सूल के साथ तीन युवकों और एक युवती को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया ने बताया कि बीती शाम जब वे रूटीन गश्त पर थे। तभी एक मंडी नंबर की कार को उन्होंने रुकने का इशारा किया। इस पर कार चालक घबराहट में आकर भाग निकला, जिसे कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया गया। इस दौरान कार की तलाशी लेने पर उसके डेशबोर्ड से 8.38 ग्राम हेरोइन और 1102 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।
डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि चारों आरोपियों को नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा गया है, जो अच्छे परिवारों से संबंध रखते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी युवती सिविल इंजीनियरिंग कर चुकी है और अभी चंडीगढ़ में आईएएस की कोचिंग ले रही है। आरोपियों की पहचान सिद्धांत ठाकुर, अभिशांत, रजत कुमार और लड़की की पहचान समृद्धि बेदी के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम-21/22/29 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं चारों आरोपियों को इंदौरा कोर्ट में पेश करके तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह खबर भी पढ़े: नेपाल का ध्यान भारत की और भटकाकर चीनी ड्रैगन ने उनकी 10 जगहों पर किया कब्जा
यह खबर भी पढ़े: ITBP ने संभाला छतरपुर में बन रहे कोविड केयर सेंटर के संचालन का जिम्मा, युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू