सतना। सतना जिले के सभापुर थाना इलाके में एक युवक की मौत के बाद सोमवार को तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों ने थाना घेरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हालात को काबू में रखने के लिए जिले के अन्य थानों से पुलिस बल बुलाकर तैनात करना पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभापुर थाना इलाके के ग्राम बरहा में रविवार देर रात एक युवक का शव मिला था । मृतक की शिनाख्त अतुल यादव निवासी बरखेड़ा के रूप में हुई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया था। इधर ग्रामीणों को जब खबर मिली तो गाँव में असंतोष फ़ैल गया।
परिजनों ने अतुल की मौत को कोई हादसा नहीं बल्कि ह्त्या करार देना शुरू कर दिया। परिजन और ग्रामीण थाना के सामने जमा होकर प्रदर्शन करने लगे। सोमवार की सुबह यहां सभापुर थाना के सामने जमा हुए ग्रामीणों ने मार्ग पर आवागमन ठप कर दिया। उनका आरोप है कि अतुल की ह्त्या की गई है और ह्त्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि उमेश गौतम नाम का पुलिस कर्मी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उमेश छुट्टी पर आया हुआ था, वह अतुल को अपनी कार से लेकर मझगवां गया था। पुलिस कर्मी उमेश के साथ गया अतुल ज़िंदा वापस नहीं लौटा और अब कार से गए अतुल की मौत बाइक से हुए हादसे में होना बताया जा रहा है। अतुल की हत्या उसी ने की है और उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की है।
आरोपित पुलिस कर्मी है इसलिए पुलिस उसका बचाव कर रही है। मृतक के एक परिजन ने बताया कि वह सूचना मिलने पर कल देर रात ही सभापुर थाना पहुंचे थे और शिकायत आवेदन देकर कार्यवाही की मांग कर रहे थे पुलिस ने ना तो शिकायती आवेदन लिया और ना ही कोई कार्यवाही की।
गौरतलब है कि पिछले महीने अक्टूबर में सिंहपुर थाना भवन के अंदर चोरी के एक संदेही की मौत थाना प्रभारी विक्रम पाठक की सर्विस पिस्टल से चली गोली से हो गई थी। सिंहपुर में जमकर बवाल हुआ था। ग्रामीणों ने थाना घेरकर पथराव कर दिया था। इसी दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़ दिए थे। इसी मामले में सतना के एसपी रहे रियाज इकबाल को हटा दिया था।
यह खबर भी पढ़े: IPL 2020 DC vs RCB Live Streaming: दिल्ली-बैंगलोर में टक्कर आज, जानें कब और कहां देखें मुकाबला