नालासोपारा में शातिर चोर गिरफ्तार, 29 मोबाइल बरामद

मुंबई। पालघर जिले के तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के नागिनदास पाडा इलाके से 4 अगस्त की रात एक मेडिकल की दुकान का शटर तोड़कर वहां से 35 मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पुलिस ने 29 मोबाइल बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डी एस पाटील ने बताया कि विरार पूर्व मनवेल पाडा निवासी धनराज रिकामे (32) की नागिनदास पाडा में समर्थ टेलिकॉम नामक मोबाइल की दुकान है। रिकामे हमेशा दुकान बंद करके सारे मोबाइल पास की नेशनल मेडिकल दुकान में रख देता था। 

4 अगस्त की रात उसने सारे मोबाइल एक बैग में भरे और मेडिकल में रख दिए। देर रात को अज्ञात चोरों ने मेडिकल का शटर तोड़कर मोबाइल से भरा बैग लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस ने नालासोपारा डॉनलेन से सुजॉय उर्फ गोकुल बाग उर्फ बंगाली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 29 मोबाइल बरामद किए गए हैं। मामले की जांच तुलिंज पुलिस कर रही है।

यह खबर भी पढ़े: सरकार भूमि बैंक और एक सामाजिक माइक्रोफानेंस संस्था बनाने पर कर रही विचार: गडकरी

यह खबर भी पढ़े: हिमाचल की पहाड़ियों में राफेल ने शुरू किया अभ्यास



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Virat Kohli, Ms. Dhoni And Rohit Sharma In Most Searched Cricketer List | Know Who Is The Most Popular Cricketer In India | हर महीने 16.2 लाख बार सर्च होने वाले कोहली मोस्ट पॉपुलर क्रिकेटर; टीम इंडिया भी टॉप पर, सर्चिंग 2.4 लाख यानी भारतीय कप्तान से 8 गुना कम

Mon Aug 10 , 2020
Hindi News Sports Cricket Virat Kohli, Ms. Dhoni And Rohit Sharma In Most Searched Cricketer List | Know Who Is The Most Popular Cricketer In India 3 घंटे पहले ऑनलाइन रिसर्च फर्म एसईएम की स्टडी के मुताबिक, रोहित शर्मा को इस साल जनवरी से जून के बीच हर महीने औसतन […]