रेप पीड़िता ने मुख्यमंत्री से की आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग, अपहरण कर किया था कई बार किया बलात्कार, अभी भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

 

मुंबई। धनानी मोटर के मालिक जुबेर धनानी की हैवानियत की शिकार 29 वर्षीय पीड़िता ने सीएम उद्धव ठाकरे से मांग की है, कि वह उसके अपहरण और रेप के आरोपी जुबेर धनानी पर कड़ी कार्यवाही करें और उसे न्याय दिलाये। पीड़िता ने कहा कि उसके रेप और अपहरण का आरोपी जुबेर धनानी अपने पिता इकबाल धनानी औऱ भाई आसिफ धनानी के साथ अभी भी फरार है। जिससे उसकी जान को खतरा है।

पीड़िता ने कहा कि उसके साथ अगर कोई भी अनहोनी होती है। तो इसके जिम्मेदार यह तीनों ही होंगे। बता दे कि एक महिला के अपहरण और उससे रेप के आरोप में धनानी मोटर के मालिक जुबेर धनानी पर पालघर पुलिस ने केस दर्ज किया है। लेकिन महिला से दरिंदगी के कई घंटे बीत जाने के बाद भी जुबेर धनानी अपने भाई और आसिफ धनानी और पिता इकबाल धनानी के साथ पुलिस Bo Slot Gacor की पकड़ से बाहर है।

पीड़िता का आरोप है,कि जुबेर ने पहले तो उसे शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और जब वह गर्भवती हो गई,तो बोईसर के साईं साक्षी नामक अस्पताल में उसका जबरन गर्भपात करा दिया। और बाद में उसका फोन उठाना छोड़कर उसके परिजनों को धमकाया जाने लगा।

मामले में सुलह के लिए बोईसर बुलाकर पीड़िता का अपहरण कर लिया और उसके साथ कार में ही जुबेर ने रेप किया। आरोप है, कि जुबेर के पिता इकबाल धनानी और भाई आसिफ धनानी ने घर वालो को मुंह खोलने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस जुबेर धनानी पर रेप और अपहरण व पिता इकबाल और भाई आसिफ पर अन्य आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी है।

यह खबर भी पढ़े: 1 जनवरी से गैस सिलेंडर की कीमतों से म्यूचुअल फंड निवेश सहित होंगे ये 10 बड़े बदलाव, इनका आप पर भी होगा सीधा असर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Australia Vs India 2nd Test LIVE Score Updates | IND VS AUS Boxing-Day Test Match, Live Cricket Score And Updates | ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाए, कमिंस और कैमरून ने 50+ रन की पार्टनरशिप कर पारी संभाली

Tue Dec 29 , 2020
Hindi News Sports Cricket Australia Vs India 2nd Test LIVE Score Updates | IND VS AUS Boxing Day Test Match, Live Cricket Score And Updates Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्न5 मिनट पहले कॉपी लिंक ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन कैमरून ग्रीन और पैट […]