Flood Situation And All The Latest Updates Of Bihar And Assam – बाढ़ से हाहाकार: बिहार-असम में सब कुछ जलमग्न, ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना/गुवाहाटी
Updated Wed, 22 Jul 2020 06:56 PM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

असम से लेकर बिहार तक भारी बारिश और नदियों में बढ़ते जलस्तर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। देश के इन दोनों राज्यों में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसकी वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, जान और माल दोनों का ही नुकसान हुआ है। बिहार में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से मुजफ्फरपुर में नदी के आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, लोग अपनी जान बचाने के लिए नेशनल हाइवे-27 पर रहने की मजबूर हो गए हैं।
 

इस बीच बुधवार को बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने मधुबनी जिले के मधेपुर ब्लॉक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों के बीच धन वितरित किया। उन्होंने मौजूदा स्थिति के लिए प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और इस्तीफे की मांग की। तेजस्वी ने कहा, ‘अगर उनमें थोड़ी सी भी शर्म बची होती तो अब तक इस्तीफा दे दिया होता।’

उन्होंने कहा, ‘बिहार बाढ़ में डूब गया और नीतीश जी के आंख के आंसू सूख गए। नीतीश जी यहां नहीं आएंगे लेकिन सात तारीख को अपनी कुर्सी बचाने के लिए वर्चुअल रैली करेंगे। नीतीश कुमार जी की इंसानियत खत्म हो गई है और अंतरात्मा बंगाल की खाड़ी में डूब रही है। लोग मर रहे हैं ऐसे में लोग कहां से वोट करने जाएंगे। लोकतंत्र में लोक नहीं रहेगा तो तंत्र का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। आप चाहते हो लोग वोट करें और सीधे श्मशान जाएं। लाशों के ढेर पर हम चुनाव नहीं होने देंगे।

वहीं उत्तर पूर्वी राज्य असम के नगांव जिले की कोपीली नदी का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी भर गया है। असम में कई लोगों की मौत हुई है तो 25 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। काजीरंगा नेशनल पार्क में कई जगह बाढ़ का पानी आने से जानवर सड़कों पर दिखने लगे हैं।
 

राज्य में लगातार वर्षा के कारण गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। केंद्रीय जल आयोग के एक अधिकारी जीतू मोनी दास ने बताया, ‘पानी खतरे के स्तर से आठ सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। पानी का स्तर दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है।’
 

असम से लेकर बिहार तक भारी बारिश और नदियों में बढ़ते जलस्तर से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। देश के इन दोनों राज्यों में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसकी वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं, जान और माल दोनों का ही नुकसान हुआ है। बिहार में गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से मुजफ्फरपुर में नदी के आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, लोग अपनी जान बचाने के लिए नेशनल हाइवे-27 पर रहने की मजबूर हो गए हैं।

 

इस बीच बुधवार को बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने मधुबनी जिले के मधेपुर ब्लॉक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और लोगों के बीच धन वितरित किया। उन्होंने मौजूदा स्थिति के लिए प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया और इस्तीफे की मांग की। तेजस्वी ने कहा, ‘अगर उनमें थोड़ी सी भी शर्म बची होती तो अब तक इस्तीफा दे दिया होता।’

उन्होंने कहा, ‘बिहार बाढ़ में डूब गया और नीतीश जी के आंख के आंसू सूख गए। नीतीश जी यहां नहीं आएंगे लेकिन सात तारीख को अपनी कुर्सी बचाने के लिए वर्चुअल रैली करेंगे। नीतीश कुमार जी की इंसानियत खत्म हो गई है और अंतरात्मा बंगाल की खाड़ी में डूब रही है। लोग मर रहे हैं ऐसे में लोग कहां से वोट करने जाएंगे। लोकतंत्र में लोक नहीं रहेगा तो तंत्र का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। आप चाहते हो लोग वोट करें और सीधे श्मशान जाएं। लाशों के ढेर पर हम चुनाव नहीं होने देंगे।


आगे पढ़ें

असम में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Now Channing Tatum, Or 'Potato Head', Has Come Up In Johnny Depp's Court Case

Wed Jul 22 , 2020
Johnny Depp’s ex-wife Amber Heard has claimed the actor was jealous of the male co-stars in Heard’s career. The actress alleges that Depp accused her of affairs with “each of my co-stars,” which is a long list including Eddie Redmayne, Kevin Costner, Jim Sturgess, Leonardo DiCaprio and, of course, Channing […]

You May Like