Bumrah’s bowling average better than Malcolm Marshall, Joel Garner Curtly Ambrose, Glenn McGrath | बुमराह का औसत वेस्टइंडीज के दिग्गज मार्शल, गार्नर और एम्ब्रोस से बेहतर, मैक्ग्रा को भी पीछे छोड़ा

  • Hindi News
  • Sports
  • Bumrah’s Bowling Average Better Than Malcolm Marshall, Joel Garner Curtly Ambrose, Glenn McGrath

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

बुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 20.68 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। (फाइल फोटो)

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी औसत के मामले में वेस्टइंडीज के महान बॉलर्स मैल्कम मार्शल, कर्टली एम्ब्रोस, जोएल गार्नर और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में पिछले 50 सालों में 75 से ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के औसत की तुलना में बुमराह इन सबसे आगे निकल गए हैं।

बुमराह सबसे ऊपर, मार्शल दूसरे नंबर पर
बुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 20.68 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मार्शल ने 81 टेस्ट मैचों में 20.94 की औसत से 376 विकेट लिए। वहीं, जोएल गार्नर ने 58 टेस्ट मैचों में 20.97 की औसत से 259 विकेट लिए। उनके अलावा एम्ब्रोस ने 98 टेस्ट मैचों में 20.99 की औसत से 405 विकेट चटकाए।

बॉलर मैच विकेट औसत
जसप्रीत बुमराह 16 76 20.68
मैल्कम मार्शल 81 376 20.94
जोएल गार्नर 58 259 20.97
कर्टली एम्ब्रोस 98 405 20.99
पैट कमिंस 32 153 21.51
ग्लेन मैक्ग्रा 124 536 21.64

कमिंस की औसत मैक्ग्रा से बेहतर
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नंबर आता है। उन्होंने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 21.51 की औसत से 153 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत से 536 विकेट लिए।

आंकड़ों पर ध्यान नहीं
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2 टेस्ट में बुमराह ने कुल 10 विकेट चटकाए हैं। दूसरे टेस्ट के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं आंकड़ों पर नजर नहीं रखता। इससे दबाव बनता है। मैं बस अपनी बॉलिंग पर ही ध्यान देता हूं।’

2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 विकेट चटकाए
बुमराह ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर 21 विकेट चटकाए थे। इसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में मात दी थी। उमेश यादव के चोटिल होने के बाद के बारे में बताते हुए बुमराह ने कहा कि सबका ध्यान उस वक्त मैच जीतने पर था। किसी को भी बॉलर कम होने की शिकायत नहीं थी। हम बस यह सोच रहे थे कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट कैसे करना है।

मेलबर्न में बुमराह का रिकॉर्ड शानदार
बुमराह ने अब तक मेलबर्न में 2 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 13.06 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। 2018 में मेलबर्न में हुए मैच में उन्होंने 86 रन देकर 9 विकेट लिए थे। वहीं इस साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में 110 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

No Australian team has scored century against India at home since 2018 Pujara Kohli Rahane Mayank | 2 साल में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट में नहीं जड़ सका शतक

Wed Dec 30 , 2020
Hindi News Sports No Australian Team Has Scored Century Against India At Home Since 2018 Pujara Kohli Rahane Mayank Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप मेलबर्न14 मिनट पहले कॉपी लिंक 2018 के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 टेस्ट हुए […]

You May Like