This trick of the Resume Strategist will help you in the interview, analysis of strength,weakness is necessary | इंटरव्यू में कामयाबी दिलाएगी रेज्यूमे स्ट्रैटजिस्ट की यह ट्रिक; खुद की स्ट्रेंथ्स, वीकनेसेस और ऑपर्च्युनिटीज का एनालिसिस करना जरूरी

  • Hindi News
  • Career
  • This Trick Of The Resume Strategist Will Help You In The Interview, Analysis Of Strength,weakness Is Necessary

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंटरव्यू के लिए आमतौर पर उम्मीदवार कंपनी की जानकारी हासिल करने के अलावा संभावित सवालों की मजबूत तैयारी करते हैं। लेकिन रेज्यूमे स्ट्रैटजिस्ट ग्रेग लैंगस्टाफ ऐसी ट्रिक के बारे में बताते हैं जो इंटरव्यू पैनल को प्रभावित कर एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है। इनके अनुसार किसी जॉब ओपनिंग के लिए अपनी क्षमता का अनपेक्षित उदाहरण जरूर दें।

उदाहरण के लिए अगर आप एक सोशल मीडिया मार्केटिंग के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं तो उस कंपनी के लिए एक सोशल मीडिया कैंपेन तैयार कर उन्हें दिखाएं। इस तरह आप अपनी क्षमता के साथ कंपनी के साथ काम करने के अपने उत्साह का भी प्रदर्शन कर सकेंगे। अगर आप किसी ऐसे पद के लिए आवेदन कर रहे हैं जहां यह ट्रिक फिट नहीं बैठती है तो आप परफॉर्मेंस एबिलिटी के कुछ अन्य उदाहरण आजमा सकते हैं।

कम से कम तीन महीनों का प्लान तैयार करें

बिजनेस मैनेजर्स और लीडर्स को अक्सर अपने विजन का तीन या छह महीने का प्लान बनाने और उसे पूरा करने की स्ट्रैटजी के बारे पूछा जाता है। इसे समय से पहले तैयार करके आप अपनी स्थिति मजबूत कर सकते हैं।

क्लाइंट्स और कस्टमर्स के रेफरेंस लेटर्स दिखाएं

ज्यादातर जॉब एप्लीकेशंस के साथ रेफरेंस के तौर पर रेफरी का कॉन्टैक्ट नंबर ही पूछा जाता है। लेकिन अगर आपके पास किसी क्लाइंट या कस्टमर के खास लेटर्स या प्रशस्ति पत्र हों तो पैनल के सामने इन्हें प्रस्तुत कर उन्हें प्रभावित कर सकते हैं।

स्वॉट एनालिसिस करें

आप जिस जॉब रोल के लिए अप्लाय कर रहे हैं उसके हिसाब से हर वर्ष खुद की स्ट्रेंथ्स, वीकनेसेस, ऑपर्च्युनिटीज और थ्रेट (स्वॉट) एनालिसिस करना जरूरी है। इस रिसर्च को इंटरव्यू पैनल के सामने पेश कर आप यह दिखा सकते हैं कि आप उस जाॅब रोल के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यह भी पढ़ें-

करिअर सक्सेस:मेंटल मॉडल्स से मिल सकते हैं करिअर में बेहतर रिजल्ट्स, जानिए कुछ ऐसे मेंटल मॉडल्स जो आपके करिअर को कर सकते हैं सुपरचार्ज

UGC स्कॉलरशिप्स:गवर्नमेंट स्कॉलरशिप्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, 20 जनवरी तक अप्लाई कर सकेंगे स्टूडेंट्स

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Board Exam 2021 updates| Assam and Himachal Pradesh board exams to be held in May along with CBSE, know which state will have 10th-12th examinations this year | CBSE के साथ मई में होंगे असम और हिमाचल प्रदेश के बोर्ड एग्जाम्स, जानें इस साल किस राज्य में कब होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं

Sun Jan 3 , 2021
Hindi News Career Board Exam 2021 Updates| Assam And Himachal Pradesh Board Exams To Be Held In May Along With CBSE, Know Which State Will Have 10th 12th Examinations This Year Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एक घंटा पहले कॉपी लिंक […]

You May Like