- Hindi News
- Career
- PM Modi To Address Convocation Ceremony Of Vishwa Bharati University Today, Will Attend The Programme Through Video Conferencing At 11 Am
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
36 मिनट पहले
-
कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 19 फरवरी को विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। इस बारे में जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समारोह को संबोधित करेंगे। इस दौरान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और विश्वभारती के रेक्टर जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे।
2,535 स्टूडेंट्स को मिलेगी डिग्री
इस समारोह में कुल 2,535 स्टूडेंट्स को डिग्री प्राप्त दी जाएगी। शांतिनिकेतन स्थित विश्व-भारती यूनिवर्सिटी की स्थापना 1921 में रवींद्रनाथ टैगोर ने की थी। यह देश की सबसे पुरानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी है। मई 1951 में, संसद के एक अधिनियम के तहत विश्व-भारती यूनिवर्सिटी को एक केंद्रीय विश्वविद्यालय घोषित किया गया था।
तेजपुर यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में भी हुए थे शामिल
इससे पहले भी पीएम मोदी ने असम की तेजपुर यूनिवर्सिटी के 18वें दीक्षांत समारोह को भी संबोधित किया था। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए हुए इस कार्यक्रम में उन्होंने स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए कहा था कि नई शिक्षा नीति डाटा विश्लेषण के लिए हमारी शिक्षा नीति को मजबूत करती है, जिससे प्रवेश, शिक्षण और मूल्यांकन की पूरी प्रक्रिया में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें-