- Hindi News
- Career
- UGC NET 2021| Registration Process For UGC NET 2021 Will Closes Today, Register For The Exam On Ugcnet.nta.nic.in, The Exam Will Begin From May 2
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की UGC NET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज खत्म हो जाएगी। ऐसे में जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे प्रोसेस पूरी होने से पहले आवेदन सकते हैं। कैंडिडेट्स को NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए 9 मार्च तक यानी आज अप्लाई कर सकते हैं। एजेंसी ने कुछ दिन पहले नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि UGC NET के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर 9 मार्च कर दी गई है। इससे पहले आखिरी तारीख 2 मार्च तय की गई थी। इसके साथ ही NTA JRF के लिए आयु सीमा बढ़ाकर 31 साल कर दी थी।
नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी
NTA ने नोटिफिकेशन में कहा कि यूजीसी नेट परीक्षा की लास्ट डेट बढ़ाने के संबंध में कैंडिडेट्स से मिले निवेदन के बाद आखिरी तारीख को बढ़ाने का फैसला लिया गया। वहीं, इस साल JRF परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 31 वर्ष कर दिया गया है। NTA के जारी नोटिस के मुताबिक आयु सीमा में 1 साल की यह छूट सिर्फ वर्तमान परीक्षा के लिए ही दी गई है। बाद में होने वाली UGC NET JRF 2021 परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल ही रहेगी।
2 मई से होगी परीक्षा
इस साल UGC NET देश के प्रमुख शहरों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 2 मई, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14, और 17, 2021 को आयोजित होगा। परीक्षा का आयोजन तीन-तीन घंटे की दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट में सुबह 9:30 से दोपहर के 12:30 तक आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5.00 बजे तक होगी।
जरूरी तारीखें-
- ऑनलाइन आवेदन की तारीख- 2 फरवरी, 2021
- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 9 मार्च, 2021
- फीस जमा करने की लास्ट डेट- 10 मार्च, 2021
- करेक्शन विंडो ओपन- 12 फरवरी से 16 मार्च, 2021 तक