अशोकनगर। एक विवाहित युवती के अश्लील फोटो-विडियो वायरल करने वाले कथित प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। मामला जिले के शाढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजे बामोरा का है।
थाना प्रभारी सुरेश नागर ने बताया कि उक्त गांव का आरोपित अंकित उर्फ मुंशी पूर्व के कथित प्रेम-प्रसंग के चलते एक विवाहित युवती के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर रहा था, जिससे युवती एवं उसके परिजनों को काफी परेशानी झेलना पड़ रही थी।
बताया गया कि युवती की दो-तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी, आरोपित उसकी शादी के पूर्व के प्रेम-संग के वीडियो-फोटो वायरल कर रहा था। जिससे परेशान होकर युवती के द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।