15 new positives found in Gopalganj, number of infected increased to 704, recovery rate stable | गोपालगंज में 15 नए पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 704 हुई, रिकवरी दर स्थिर

गोपालगंज4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में कोरोना के फिर से 15 नए मरीज सामने आए हैं। नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना 7 वें शतक को पार कर गया है। संक्रमितों की संख्या अब 704 हो गई है। संक्रमण के लिहाज से जुलाई का महीना ज्यादा घातक साबित हुआ है। केवल इसी महीने की बात करें तो महज 23 दिन में 418 पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि अभी तक 451 मरीज ठीक हो चुके हैं। बावजूद एक्टिव केस 253 हैं। रिकवरी दर की बात करें तो इसमें दो दिनों से निरंतर गिरावट आ रही है।
रिकवरी दर स्थिर
एक दिन में 33 संक्रमितों के मिलने के बाद से रिकवरी दर लगातार गिर रहा है। बुधवार को रिकवरी रेट 65.45 % दर्ज किया गया था। जबकि एक दिन में 1.5 फीसदी के साथ यह दर गिरकर 64.06 फीसदी पर पहुंच गया है।
अफवाहों से बचें, सतर्क रहें
कोरोना वायरस जिस तेजी से पांव पसार रहा है, इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है। वायरस से बचने के लिए तरह -तरह के तरकीबों की जानकारी दी जा रही है। डब्ल्यूएचओ ने साफतौर पर कहा है कि इससे बचाव का तरीका फिलहाल सावधानी ही है। इस वायरस के अटैक से सावधान रहें। हाथों को साबुन से धोते रहें। इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि लहसुन खाने से कोरोना के विषाणु मर जाते हैं। इसी तरह कोई भी एंटीबायोटिक दवा भी इस वायरस को नहीं मार सकती।

100 दिन बनाम 23 दिन
अब जरा इस गणित को समझें। जिले में 23 मार्च से लॉकडाउन लागू होकर 30 मई को समाप्त हुआ। इस 70 दिन में कुल 108 मरीज मिले थे। 1 जून से अनलॉक का पहला चरण 30 को समाप्त हुआ। अनलॉक के 30 दिन में 178 मरीज मिले थे। यानी 100 दिन में 286 मरीज मिले थे। इधर 1 जुलाई से अनलॉक का दूसरे चरण व 15 जुलाई से लॉक डाउन के पांचवे चरण के 23 दिनों की अवधि में ही 418 मरीज सामने आए हैं।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The New Mutants Has Released Its Opening Scene And It’s Intense

Fri Jul 24 , 2020
Things kick off with a bang. Source link

You May Like