Sports Minister Kiren Rijiju is hoping India would be abe to organise sporting events in a phased manner by September-October | खेल मंत्री रिजिजू ने कहा- सितंबर-अक्टूबर में शुरू हो सकते हैं स्पोर्ट्स इवेंट, इससे कोरोना के बीच लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Sports Minister Kiren Rijiju Is Hoping India Would Be Abe To Organise Sporting Events In A Phased Manner By September October

7 घंटे पहले

खेल मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि मैंने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों और नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन से बात कर उन्हें धीरे-धीरे खेल प्रतियोगिताओं को शुरू करने को कहा है। -फाइल

  • किरन रिजिजू ने कहा- खेल मंत्रालय ने मई के आखिरी हफ्ते में ओलिंपिक खेलों के खिलाड़ियों के लिए ट्रेनिंग कैम्प शुरू कर दिए हैं
  • रिजिजू ने कोविड-19 का असर कम होने के बाद भारत में खेल गतिविधियों के बहाल होने का रोडमैप भी साझा किया

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को उम्मीद है कि कोरोना के बीच देश में सितंबर-अक्टूबर से स्पोर्ट्स इवेंट शुरू हो सकते हैं। इससे कोरोनावायरस महामारी के बीच लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद मिलेगी। खेल मंत्रालय ने मई के आखिरी हफ्ते में कुछ ओलिंपिक खेलों के लिए ट्रेनिंग कैम्प शुरू किए हैं।

रिजिजू ने गुरुवार को कॉमनवेल्थ गेम्स के मिनिस्ट्रियल फोरम में कहा कि सरकार ने कुछ खेल गतिविधियों को पाबंदियों के साथ अनुमति दी है, जिसमें कड़े स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर का पालन किया जा रहा है। हर खेल संगठन को गाइडलाइन का पालन करना है।

ओलिंपिक क्वॉलिफाई कर चुके खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू: रिजिजू
उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हाल में विशेष कैंप में हमारे एथलीट और ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी है। रिजिजू ने कोविड-19 का असर कम होने के बाद भारत में खेल गतिविधियों के बहाल होने का रोडमैप भी साझा किया।

‘स्पोर्ट्स लीग भी अक्टूबर से शुरू होंगी’

उन्होंने कहा कि मैंने सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों और नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन से बात कर उन्हें धीरे-धीरे खेल प्रतियोगिताओं को शुरू करने को कहा है। सरकार अलग-अलग खेलों की लीग की बहाली पर भी विचार कर रही है।

‘एथलीट और कोच के लिए स्किल अपग्रेडेशन कोर्स शुरू किए’

मंत्री ने कॉमनवेल्थ देशों के लीडर्स को एथलीट्स के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने और कोचों के लिए स्किल अपग्रेडेशन कोर्स शुरू करने में भारत की कोशिशों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम में हजारों की संख्या में एथलीट्स और कोच ने हिस्सा लिया। उन्हें इससे काफी फायदा भी हुआ।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After CBSE, now IITs can also be cut the syllabus for JEE advanced, there will be a change in the format of entrance exam also | CBSE के बाद अब IIT भी कर सकता है सिलेबस कम, प्रवेश परीक्षा के प्रारूप में भी होगा बदलाव

Sat Jul 25 , 2020
Hindi News Career After CBSE, Now IITs Can Also Be Cut The Syllabus For JEE Advanced, There Will Be A Change In The Format Of Entrance Exam Also 14 दिन पहले कॉपी लिंक जेईई के सिलेबस में 30% की कटौती के आधार पर सेट हो सकते हैं पेपर इस साल […]

You May Like