Panchkula to host Khelo India Youth Games, Union Sports Minister Kiren Rijiju announced. | पंचकूला करेगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी, केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने की घोषणा

चंडीगढ़18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रिजिजू ने कहा कि गेम्स को कोरोना वायरस के कारण इस साल नहीं खेला जाएगा और हरियाणा में होने वाली गेम्स की डेट टोक्यो ओलंपिक के बाद फाइनल की जाएगी।

  • कोरोना के कारण इस साल नहीं होंगे गेम्स
  • अगले साल की तारीख जल्द की जाएगी तय

(गौरव मारवाह). खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी किसे मिलेगी इस सवाल का जवाब अब मिल गया है और पंचकूला का नाम इस बड़ी गेम्स के लिए फाइनल कर दिया गया है। हरियाणा को इसकी मेजबानी मिली थी और पंचकूला के नाम पर सीएम व खेल मंत्री ने मुहर लगा दी है। केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को इसकी घोषणा की और कहा कि मुझे खुशी और गर्व हो रहा है कि खेलो इंडिया गेम्स 2021 को पंचकूला में खेला जाएगा।

रिजिजू ने कहा कि गेम्स को कोरोना वायरस के कारण इस साल नहीं खेला जाएगा और हरियाणा में होने वाली गेम्स की डेट टोक्यो ओलंपिक के बाद फाइनल की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया से हमें वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक लेवल के एथलीट्स मिलेंगे और उन पर नजर रखी जाएगी। इन गेम्स से इंफ्रास्ट्रक्चर में भी इजाफा होगा।

संदीप की मेहनत हुई सफल

इन गेम्स की मेजबानी मिलने के पीछे फ्लिकर सिंह संदीप सिंह का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी गेम्स होती है तब हरियाणा ने हमेशा मेडल विनिंग एथलीट्स दिए हैं। इस मेजबानी से हमें प्रदेश में स्पोर्ट्स और एथलीट्स को ग्रोथ देने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले ओलंपिक गेम्स में भी एक मेडल हरियाणा ने ही दिलाया था।

ओवरऑल चैंपियन रहा था हरियाणा

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खेल मंत्री रिजिजू का मेजबानी के लिए शुक्रिया किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने इसमें हमेशा अच्छा किया है। 2018 में हरियाणा ओवरऑल चैंपियन रहा था जबकि गुवाहाटी एडिशन में हरियाणा सेकंड स्पॉट पर रहा। हम हमेशा अपने एथलीट्स को सपोर्ट करते हैं। हमारे एथलीट्स मेडल के लिए नहीं प्रदेश व देश के सम्मान के लिए खेलते हैं। पंचकूला इसकी मेजबानी के लिए सक्षम है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Current Affairs: General Awareness Questions Latest GK Question Bank | कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो जरूर पढ़ें जीके और करंट अफेयर्स से जुड़े ये 10 सवाल

Sat Jul 25 , 2020
Hindi News Career Current Affairs: General Awareness Questions Latest GK Question Bank 4 घंटे पहले कॉपी लिंक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। एजुकेशन भास्कर में इस प्रकार के प्रश्न दिए जाते हैं। इसमें सप्ताह की महत्वपूर्ण घटनाओं से संबंधित प्रश्न और उनके […]

You May Like