मुंगेर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जागरुकता के साथ-साथ होगी दंडात्मक कार्रवाई
कोविड-19 वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने प्रचार-प्रसार अभियान आरंभ किया है। इसके तहत आगामी 04 से 10 सितंबर के बीच जिले भर में अभियान चलाया जाएगा। जिसके माध्यम से लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस बाबत डीएम राजेश मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए तथा उसके फैलाव को रोकने हेतु मास्क का प्रयोग एवं दो गज की दूरी का पालन करना सबसे कारगर है। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर इसका सख्ती से पालन कराए जाने तथा किसी प्रकार की ढ़िलाई बरते जाने पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा जागरुकता को लेकर लाउडस्पीकर सहित अन्य प्रचार माध्यमों से प्रखंड एवं जिला स्तर पर लगातार माईकिंग कराने का भी निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि बाजार प्रतिष्ठान में मास्क का अनिवार्य प्रयोग सुनिश्चित कराने के लिए व्यवसायिक संघ पहल करे। एसडीओृ-बीडीओ इसे अपने-अपने क्षेत्र में इसका पालन कराना है।
0