बड़े भाई के हत्यारे छोटे भाई को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

औरैया। जिले के बेला थाना क्षेत्र के ग्राम गैली में विगत दिवस बड़े भाई के हत्यारे छोटे भाई को हत्या में प्रयुक्त डंडे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना बेला क्षेत्र के ग्राम गैली में नशे में धुत्त छविनाथ सिंह पुत्र किशन सिंह ने बड़े भाई सिंहराज उम्र करीब 28 वर्ष की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी थी।घटना की जानकारी पाकर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, सीओ मुकेश प्रताप मौके पर पंहुचे और घटना का खुलासा कर हत्याभियोगी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।

इस पर थानाध्यक्ष पप्पू सिंह ने मुखबिर की सूचना पर आरक्षी विक्रांत,अभिषेक पटेल, वीरपाल को भागने की कोशिस से पूर्व ग्राम छहरी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्याभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद कर लिया है।

यह खबर भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने शेयर किया लड़की का सिगिंग वीडियो, कहा- अस्पताल में कभी नहीं गुजरा ऐसा दिन

यह खबर भी पढ़े: कोरोना के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री योगी बोले, प्रतिदिन एक लाख किए जाएं रैपिड एंटीजन टेस्ट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Three members of the South African women's cricket squad have tested positive for coronavirus ahead of their training camp for a proposed tour of England | ट्रेनिंग कैम्प से पहले सपोर्ट स्टाफ समेत तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित; सभी को कैम्प से हटाया गया, 10 दिन आइसोलेशन में रहेंगे

Sun Jul 26 , 2020
Hindi News Sports Cricket Three Members Of The South African Women’s Cricket Squad Have Tested Positive For Coronavirus Ahead Of Their Training Camp For A Proposed Tour Of England 6 घंटे पहले दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम को सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। टीम को वहां 2 टी-20 […]