हमीरपुर। सुमेरपुर पुलिस ने गुरूवार को अवैध असलहा की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुये एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे और अधबने असलहे के अलावा उपकरण बरामद किये गये हैं।
सुमेरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक शिवदान सिंह, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी, कान्सटेबिल मृदुल चतुर्वेदी, कान्सटेबिल नवीन यादव, नरेन्द्र सिंह, महिला कान्सटेबिल मधु देवी व ज्ञानवती ने टीम बनाकर थाना क्षेत्र के बांक गांव में जगन्नाथ उर्फ पंछी पुत्र भैयालाल कुशवाहा के यहां छापेमारी की। जहां दो देशी अवैध तमंचे, कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण बरामद हुये। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
यह खबर भी पढ़े: फेमस पेंटर और फोटोग्राफर राम इंद्रनील कामत का निधन, घर के बाथटब में बेसुध हालत में मिला शव