घर की छत पर सो रहे युवक का खेत में मिला शव, धारदार हथियार से गला रेतकर की गयी है हत्या

एटा। जिले के नयागांव थानाक्षेत्र के गांव नगला विशुन में गुरुवार सुबह अपने घर की छत पर सो रहे एक 22 वर्षीय युवक का शव खेत में मिला है। मकान की छत पर मिले खून के निशानों से ज्ञात हुआ है कि युवक की छत पर सोते समय ही गला रेतकर हत्या की गयी है तथा शव ले जाकर खेत में डाला गया है। एसएसपी के अनुसार परिजनों के संदेह पर 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

नगला विशुन निवासी 22 वर्षीय मृतक वासुदेव पुत्र जदुनाथ सिंह के विषय में परिजनों ने बताया है कि वह बुधवार रात अपने घर की छत पर सो रहा था। देर रात्रि बदमाशों ने हमला कर चाकू से उसका गला रेता है तथा उसे खेत में डाल गये हैं। मामले के पीछे अपने ही खानदानियों से युवक व उसके परिजनों का जमीनी विवाद सामने आया है। बताया गया है कि 5 दिन पूर्व भी दोनों में झगड़ा हुआ था। 

एसएसपी सुनीलकुमार सिंह ने बताया है कि मामले में मृतक के परिजनों का पड़ोस के खानदान के ही व्यक्ति से जमीनी विवाद सामने आया है। परिजनों के संदेह जताने पर इनके 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। युवक के शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए भिजवाने के साथ ही मामले में परिजनों द्वारा दी जानेवाली प्राथमिकी की प्रतीक्षा की जा रही है। 

यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण पर साधा निशाना, बोलीं- अपनी शादी में पाक एजेंट को तो बुलाया, लेकिन सुशांत को नहीं

यह खबर भी पढ़े: Unlock 3 Guideline: जानिए 1 अगस्त से क्‍या खुला रहेगा और क्‍या रहेगा बंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sports Awards delayed for Coronavirus in Rashtrapati Bhavan Khel Ratna Arjuna Dronacharya and Dhyanchand honours News Updates | नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी 1 या 2 महीने के लिए टल सकती है, 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में होना है प्रोग्राम

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Sports Sports Awards Delayed For Coronavirus In Rashtrapati Bhavan Khel Ratna Arjuna Dronacharya And Dhyanchand Honours News Updates एक घंटा पहले कॉपी लिंक पिछली बार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीपा मलिक को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया था। दीपा ने पैरालिम्पिक में रजत पदक जीता […]