एटा। जिले के नयागांव थानाक्षेत्र के गांव नगला विशुन में गुरुवार सुबह अपने घर की छत पर सो रहे एक 22 वर्षीय युवक का शव खेत में मिला है। मकान की छत पर मिले खून के निशानों से ज्ञात हुआ है कि युवक की छत पर सोते समय ही गला रेतकर हत्या की गयी है तथा शव ले जाकर खेत में डाला गया है। एसएसपी के अनुसार परिजनों के संदेह पर 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
नगला विशुन निवासी 22 वर्षीय मृतक वासुदेव पुत्र जदुनाथ सिंह के विषय में परिजनों ने बताया है कि वह बुधवार रात अपने घर की छत पर सो रहा था। देर रात्रि बदमाशों ने हमला कर चाकू से उसका गला रेता है तथा उसे खेत में डाल गये हैं। मामले के पीछे अपने ही खानदानियों से युवक व उसके परिजनों का जमीनी विवाद सामने आया है। बताया गया है कि 5 दिन पूर्व भी दोनों में झगड़ा हुआ था।
एसएसपी सुनीलकुमार सिंह ने बताया है कि मामले में मृतक के परिजनों का पड़ोस के खानदान के ही व्यक्ति से जमीनी विवाद सामने आया है। परिजनों के संदेह जताने पर इनके 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है। युवक के शव को अन्त्यपरीक्षण के लिए भिजवाने के साथ ही मामले में परिजनों द्वारा दी जानेवाली प्राथमिकी की प्रतीक्षा की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण पर साधा निशाना, बोलीं- अपनी शादी में पाक एजेंट को तो बुलाया, लेकिन सुशांत को नहीं
यह खबर भी पढ़े: Unlock 3 Guideline: जानिए 1 अगस्त से क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद