Breaking News And Covid19 Live Updates 30th July 2020 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव बने हार्दिक सतीशचंद्र शाह

खास बातें

  • गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1159 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की जान चली गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,285 हो गई है।
  • कर्नाटक में आज कोरोना के 6128 नए मामले दर्ज किए गए और 83 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,18,632 हो गई है।
  • आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।
  • तमिलनाडु में आज कोरोना के 5864 नए मामले सामने आए और 97 लोगों की मौत हो गई। 
  • देश में पिछले 24 घंटे में 52,123 नए मामले सामने आए हैं और 775 लोगों की मौत हुई है।
  • देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,83,792 हो गई है, अब तक 34,968 लोगों की मौत हो चुकी है।

लाइव अपडेट

07:03 PM, 30-Jul-2020

गुजरात में 1159 नए मामले, 22 की गई जान 
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1159 नए मामले सामने आए और 22 लोगों की जान चली गई। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 60,285 हो गई है, जिनमें 13,793 मामले सक्रिय हैं, 44074 लोग ठीक हो चुके हैं और 2418 लोगों की मौत हो चुकी है। 

कर्नाटक में आज 6128 नए मामले, 83 की मौत
कर्नाटक में आज कोरोना के 6128 नए मामले दर्ज किए गए और 83 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 1,18,632 हो गई है, जिनमें 69,700 मामले सक्रिय हैं और 2230 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 

हार्दिक सतीशचंद्र शाह बने पीएम मोदी के निजी सचिव
हार्दिक सतीशचंद्र शाह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। वर्तमान में शाह प्रधान मंत्री कार्यालय में उप सचिव के रूप में सेवारत हैं।
 

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 450 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 450 नए मामले सामने आए। इनमें से 83 जम्मू से और 367 मामले कश्मीर से हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 19869 हो गई है, जिनमें 7662 मामले सक्रिय हैं और 11842 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 365 लोगों की मौत हो चुकी है। 

06:32 PM, 30-Jul-2020

आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार से ज्यादा मामले
आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,167 नए मामले सामने आए। इसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 1,30,557 हो गई है। 1281 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, 60024 लोग ठीक हो चुके हैं।

हम आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयास कर रहे हैं- केजरीवाल
डीजल पर लगाए गए वैट में कमी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमारी सरकार आम आदमी की है। हम आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयास कर रहे हैं। कोरोना के दौरान मुद्रास्फीति थी। ईंधन की कीमतों में कमी सब कुछ प्रभावित करती है। इससे लोगों को मदद मिलेगी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 राष्ट्रपति चुनाव को आगे टालने का प्रस्ताव दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 राष्ट्रपति चुनाव को आगे टालने का प्रस्ताव दिया। ट्रंप ने कहा कि मेल-इन वोटिंग से इसके नतीजे सही नहीं आएंगे और इसमें धोखाधड़ी होगी।
 

 

05:54 PM, 30-Jul-2020

प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोधी एस्टेट में केंद्र सरकार द्वारा आवंटित आवास को खाली किया
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोधी एस्टेट में केंद्र सरकार द्वारा आवंटित आवास को खाली किया और उसके दस्तावेज केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सौंपे।

तमिलनाडु में आज कोरोना के 5864 नए मामले, 97 लोगों की मौत
तमिलानडु में आज कोरोना के 5864 नए मामले सामने आए और 97 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज 5,295 लोग ठीक भी हुए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,39,978 हो गई है। इनमें 57,962 मामले सक्रिय हैं। 

पंजाबः राज्य सरकार मुफ्त में में प्लाज्मा दिलवाएगी
कोरोना महामारीः बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और मौतों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा सभी जरूरतमंदों को मुफ्त में प्लाज्मा प्रदान किया जाएगा: पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय

ओम प्रकाश बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओम प्रकाश को उत्तराखंड का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया।

05:18 PM, 30-Jul-2020

प्राइवेट स्कूल छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस नहीं लेंगे- शिवराज
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘कोरोना संकट के कारण प्राइवेट स्कूल छात्रों से ट्यूशन फीस के अलावा अन्य फीस नहीं लेंगे। शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि यदि माता-पिता फीस देने में सक्षम नहीं हैं, तो उनके बच्चे का नाम किसी भी परिस्थिति में स्कूल से नहीं हटाया जाए।’

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जिम और कोचिंग सेंटर खोलने पर जिला कलेक्टरों के विचार मांगे
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जिम और कोचिंग सेंटर खोलने पर आज जिला कलेक्टरों के विचार मांगे। उनके इनपुट्स प्राप्त होने के बाद अनलॉक 3.0 की छूट पर मुख्यमंत्री द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा: पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय

ईडी ने जब्त की 62 लाख रुपये नकद और सात किलोग्राम सोने की छड़े
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध विदेशी विनिमय एक मामले के सिलसिले में महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कुछ स्थानों पर छापेमारी के बाद 62 लाख रुपये नकद और सात किलोग्राम सोने की छड़े जब्त की हैं। 

अस्पतालों के निरीक्षण के लिए चार समितियों का गठन
दिल्ली सरकार ने अस्पतालों के निरीक्षण के लिए चार समितियों का गठन किया गया है, जहां 1 जुलाई से 23 जुलाई के बीच कोरोना एडमिशन के दौरान और अस्पताल के वार्डों में कोरोना से मौतों का प्रतिशत अधिक रहा है।

जम्मू और कश्मीरः यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल जारी
जम्मू और कश्मीर सरकार ने हवाई, रेल या सड़क के माध्यम से राज्य में प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए प्रोटोकॉल जारी किया है। इसके तहत राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को आरटी-पीसीआर या रैपिड एंटीजन टेस्ट से होकर गुजरना होगा। 

04:45 PM, 30-Jul-2020

महाराष्ट्रः नांदेड़ जिले के विधायक कोरोना से संक्रमित
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के विधायक गुरुवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए। इसकी जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने दी। अधिकारी ने बताया कि विधायक में दो दिन पहले कोविड-19 के लक्षण सामने आए थे और उनके नमूने की जांच की गई। इससे पहले नांदेड़ जिले के ही रहने वाले राज्य के लोक निर्माण विभाग मंत्री अशोक चव्हाण भी वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 80 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में 26 सुरक्षाकर्मियों समेत 80 और लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही इस पूर्वोत्तर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1,410 हो गई।

चीन में दूसरे दिन भी कोरोना के 100 से ज्यादा नए मामले
चीन में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार दूसरे दिन 105 नए मामले सामने आए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने गुरुवार को बताया कि 105 नए मामलों में से 102 स्थानीय संक्रमण के हैं। इनमें से ज्यादातर मामले शिनजियांग प्रांत के मुस्लिम बहुल उइगर क्षेत्र से है।

04:41 PM, 30-Jul-2020

यूपी में  बीते 24 घंटे में कोरोना के 3705 नए मामले, 57 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,705 नए मामले सामने आए और 57 लोगों की मौत हो गई। यह राज्य में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 32,649 है, जबकि मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,587 हो गया है। 

04:30 PM, 30-Jul-2020

मध्यप्रदेश में अब 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल
कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए मध्यप्रदेश में सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल अब 31 अगस्त 2020 तक रहेंगे। इससे पहले स्कूल को 30 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया गया था।

04:07 PM, 30-Jul-2020

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ताः

  • कोरोना महामारी की स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है
  • 10 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए जो काफी अच्छी बात है
  • अब धीरे-धीरे रोज 34 हजार लोग ठीक हो रहे हैं
  • 16 राज्यों में कोरोना रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर
  • कोरोना मृत्यु दर लगातार घट रही है
  • दुनिया की तुलना में भारत में मृत्यु दर काफी कम
  • 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम 
  • दिल्ली में रिकवरी रेट 88 फीसदी
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार की मदद से रिकवरी रेट बढ़ा
  • सीमित संसाधनों के बाद भी देश में बढ़िया काम हुआ
  • 30 जुलाई को रिकवरी रेट 64.44 फीसदी, यह अप्रैल के पहले हफ्ते में 7.85 प्रतिशत था
  • कोरोना की मृत्यु दर फिलहाल 2.21 फिसदी
  • देश में कोरोना वायरस के अबतक 1 करोड़ 81 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट हुए
  • डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने शानदार काम किया
  • 16 राज्यों मे रिकवरी रेट राष्ट्रीय रेट भी ज्यादा, देशभर में 1400 लैब
  • सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है
  • कई राज्यों में मृत्यु दर राष्ट्रीय दर से भी कम 

04:01 PM, 30-Jul-2020

दिल्लीः 15 जून को गलवां घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों के नाम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर अंकित किए जाएंगे। इस बात की जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी। 
 

 

03:48 PM, 30-Jul-2020

पाकिस्तान में कोरोना के 1114 नए मामले, 32 की मौत
पाकिस्तान में आज कोरोना संक्रमण के 1,114 नए मामले सामने आए और 32 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,77,402 हो गई। वहीं, देश में 246,131 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

03:30 PM, 30-Jul-2020

सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान कोरोना पॉजिटिव

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान भी कोरोना की चपटे में आ गए हैं। बाराबंकी के सफेदाबाद स्थित मेयो कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे अंजान ने गुरुवार को बताया कि वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें गत 22 जुलाई को अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिलहाल वह ठीक महसूस कर रहे हैं।

03:23 PM, 30-Jul-2020

ओडिशा: पेंशन योजना में ट्रांसजेंडर समुदाय को शामिल किया गया

ओडिशा के भद्रक जिले के जिलाधिकारी डॉ. ज्ञान रंजन दास ने बताया कि ‘ओडिशा सरकार ने मधु बाबू पेंशन योजना के प्रावधानों और योग्यता मापदंडों में संशोधन किया है। मधु बाबू पेंशन योजना में आय मापदंडों के आधार पर ट्रांसजेंडर समुदाय को शामिल किया गया है। जो ट्रांसजेंडर इसके दायरे में आएंगे वो इसमें कवर हो सकेंगे।’
 

03:07 PM, 30-Jul-2020

बिहार: स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड-19 अस्पताल में तब्दील होटल का निरीक्षण किया

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पटना के पाटलिपुत्रा अशोक होटल का निरीक्षण किया। इस होटल को 75-बेड वाले कोविड-19 अस्पताल में बदल दिया गया है।
 

02:59 PM, 30-Jul-2020

सीएम उद्धव ठाकरे ने समीक्षा बैठक की

महाराष्ट्र के पुणे में मुख्यमंत्री उद्धाव ठाकरे ने कोरोना के प्रसार से निपटने के लिए किए गए उपायों पर चर्चा के लिए निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार भी उपस्थित रहे।

 

02:15 PM, 30-Jul-2020

प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा आवंटित आवास को खाली किया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोधी एस्टेट में केंद्र सरकार द्वारा आवंटित आवास खाली किया।
 

01:51 PM, 30-Jul-2020

असम में बाढ़ से 107 की मौत

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि ’29 जुलाई तक राज्य में बाढ़ से 107 मौतें हुईं हैं और 56,71,031 लोग प्रभावित हैं।

 

01:48 PM, 30-Jul-2020

पटियाला में बंदूक का लाइसेंस लेने के लिए ‘ट्रीज फॉर गन्स’ योजना की शुरुआत

पटियाला के डिविजनल कमिश्नर चंद्रा गैंद बताया कि ‘हमने बंदूक का लाइसेंस लेने के लिए ‘ट्रीज फॉर गन्स’ योजना शुरू की है। कोई आवेदक बंदूक का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करेगा तो उसे 10 वृक्ष लगाने होंगे और पता लिखना होगा कि वृक्ष कहां लगा रहा है। हमने ये भी तय किया है कि कौन से पेड़ लगाने हैं।’

01:24 PM, 30-Jul-2020

राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक जयपुर के होटल फेयर मॉन्ट में चल रही है।
 

01:02 PM, 30-Jul-2020

तमिलनाडु में 31 अगस्त तक लॉकडाउन का विस्तार

तमिलनाडु में कोरोना के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर राज्य में 31 अगस्त की आधी रात तक लॉकडाउन का विस्तार किया गया है। इस दौरान जरूरी सेवाओं को छूट दी जाएगी, लेकिन रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू होगा।

12:54 PM, 30-Jul-2020

उत्तर प्रदेश और केरल की दो खाली राज्यसभा सीटों के लिए 24 अगस्त को होंगे चुनाव

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने  उत्तर प्रदेश और केरल की दो खाली राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तिथि तय कर दी है। दोनों सीटों के लिए 24 अगस्त, सोमवार को चुनाव होंगे।
 

12:35 PM, 30-Jul-2020

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्यों के साथ सोनिया ने की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्यों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बैठक की जिसमें वर्तमान राजनीतिक हालात और कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

12:14 PM, 30-Jul-2020

मॉरीशस की नई सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मॉरीशस की सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। गौरतलब है कि इस भवन का निर्माण भारत के सहयोग से हुआ है। यह इमारत मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुईस में भारत की सहायता से बनी पहली आधारभूत संरचना है। इसका निर्णाण भारत सरकार द्वारा 2016 में मॉरीशस को दिए गए 35.3 करोड़ डॉलर के विशेष आर्थिक पैकेज से किया गया है। 
 

12:08 PM, 30-Jul-2020

दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट में 30 फीसदी की कमी की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘दिल्ली कैबिनेट ने डीजल पर वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने का निर्णय लिया है। इससे दिल्ली में डीजल की कीमत 82 रुपये से घटकर 73.64 रुपये होगी यानी 8.36 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी।
 

12:05 PM, 30-Jul-2020

मौके पर भेजा गया अतिरिक्त सैन्य बल

सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने पहले एक आईईडी विस्फोट किया और फिर असम राइफल्स के दल पर गोलीबारी की। इंफाल से 100 किमी दूर उस क्षेत्र में अतिरिक्त सैन्य बल भेजा गया है।
 

11:56 AM, 30-Jul-2020

असम राइफल्स के चार यूनिट के तीन जवान शहीद, चार लोग घायल

सूत्रों के मुताबिक, म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर के चंदेल जिले में स्थानीय पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के आतंकवादियों ने घात लगाकर असम राइफल्स के जवानों पर हमला किया। हमले में असम राइफल्स के चार यूनिट के तीन जवान शहीद हो गए और चार लोग घायल हुए हैं।

11:50 AM, 30-Jul-2020

हिमाचल प्रदेश में तीन नए कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ

शिमला में भाजपा विधायक सुखराम चौधरी, राकेश पठानिया और राजेंद्र गर्ग ने हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
 

11:37 AM, 30-Jul-2020

तेलंगाना में 1811 नए मामले सामने आए

तेलंगाना में आज 1,811 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं और 13 मौतें हुईं हैं। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 60,717 हो गई है।जिसमें से 44,572 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 505 लोगों की मौत हुई है।

 

11:25 AM, 30-Jul-2020

सोनिया गांधी ने पार्टी के राज्यसभा सदस्यों से की बात

दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में कोरोना और राजनीतिक स्थिति को लेकर पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।
 

11:20 AM, 30-Jul-2020

राजस्थान में 365 नए मामले सामने आए

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना के 365 नए मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 40,145 हो गई है और अब तक 663 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 11,097 सक्रिय मामले हैं, 28,385 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 27,108 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

10:59 AM, 30-Jul-2020

बकरीद पर कोरोना का असर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बकरीद पर भी कोरोना का असर दिख रहा है। स्थानीय विक्रेताओं का कहना है कि इस बार बकरीद पर बकरों के दाम गिर गए हैं। 
 

10:46 AM, 30-Jul-2020

ओडिशा में बुधवार को 1203 नए मामले सामने आए

ओडिशा में 29 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव के 1203 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 30,378 हो गई है। जिनमें से 11,235 सक्रिय मामले हैं और 18,938 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

09:38 AM, 30-Jul-2020

देशभर में संक्रमितों की संख्या 15 लाख 83 हजार के पार

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 15,83,792 हो गई है। जिनमें से 5,28,242 सक्रिय मामले हैं, 10,20,582 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 34,968 लोगों की मौत हो चुकी है। 

09:37 AM, 30-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में 52123 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 52,123 नए मामले सामने आए हैं और 775 लोगों की मौत हुई है।

09:13 AM, 30-Jul-2020

तेलंगाना: 38 महिला पुलिस अधिकारियों ने कोरोना को दी मात

हैदराबाद सिटी पुलिस के कमिश्नर अंजनी कुमार ने बताया कि ’38 महिला पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस को हराकर वापस आज ड्यूटी में शामिल हुईं। हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हम लोगों ने आज इन महिला पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया। ये हमारे विभाग के महत्वपूर्ण और जिम्मेदार अधिकारी हैं।’
 

08:52 AM, 30-Jul-2020

पिछले 24 घंटे में चार लाख 46 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 29 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोरोना नमूनों की कुल संख्या 1,81,90,382 है। जिसमें 4,46,642 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया है।

08:46 AM, 30-Jul-2020

दिल्ली: तमंचे के बल पर स्कूटी सवार एक शख्स को लूटा, मामला सीसीटीवी में कैद

दिल्ली के शाहदरा इलाके में 27 जुलाई की शाम साढ़े छह बजे कुछ बदमाशों ने तमंचे के बल पर स्कूटी सवार एक शख्स को लूटा। बदमाशों ने उस शख्स को उसके घर के ठीक नीचे लूटा। तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शाहदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 

08:16 AM, 30-Jul-2020

संगीतकार बालभास्कर की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी

केरल सरकार ने संगीतकार बालभास्कर की मौत के मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया है। बालाभास्कर और उनकी दो साल की बेटी की 25 सितंबर, 2018 को एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
 

08:13 AM, 30-Jul-2020

ब्राजील ने हवाई मार्ग से आने वाले विदेशियों पर चार महीने के लिए लगाई पाबंदी

कोरोना के बढ़ते प्रसार के मद्देनजर ब्राजील ने हवाई मार्ग से आने वाले विदेशियों पर चार महीने के लिए पाबंदी लगा दी है।

08:04 AM, 30-Jul-2020

राजस्थान: आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

राजस्थान: जयपुर में होटल फेयर मॉन्ट में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक होगी।
 

08:02 AM, 30-Jul-2020

देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख से ज्यादा

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 10 लाख को पार कर गया है।

07:18 AM, 30-Jul-2020

मिजोरम में कोरोना के कुल 398 मामले

मिजोरम में कोविड19 के मामलों की कुल संख्या 398 है। इसमें से 215 मरीज ठीक हुए हैं और 183 सक्रिय मामले हैं। -सूचना और जनसंपर्क विभाग, राज्य सरकार

07:16 AM, 30-Jul-2020

नेपाल: पर्वतारोहण गतिविधियों को खोलने का फैसला

कैबिनेट ने आज से पर्वतारोहण गतिविधियों को खोलने का फैसला किया है। हमारा मंत्रालय विदेशी पर्वतारोहियों के क्वारंटीन में रहने को लेकर चर्चा कर रहा है, हमें जल्द ही इसके बारे में स्पष्ट निर्देश मिलेंगे। -मीरा आचार्य, निदेशक, पर्वतारोहण, होटल और निगरानी विभाग, नेपाल

07:13 AM, 30-Jul-2020

पीएम मोदी और जगन्नाथ मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का आज करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रवींद्र जगन्नाथ बृहस्पतिवार यानी आज मॉरीशस के नए सुप्रीम कोर्ट भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे।

06:46 AM, 30-Jul-2020

अमेरिका में 24 घंटे में 1267 लोगों की मौत

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से 1,267 लोगों की मौत हो गई है। 

06:39 AM, 30-Jul-2020

मदुरै: कोविड19 के कारण परेशानी झेल रहे मूर्तिकार

विलाचेरी के एक मूर्तिकार का कहना है कि कोविड19 ने उनके कारोबार को प्रभावित किया है, क्योंकि उन्हें गणेश चतुर्थी से पहले मूर्तियों के ऑर्डर नहीं मिल रहे हैं। मूर्तिकार अलगर कहते हैं कि हर साल हमें बड़ी मूर्तियां बनाने के ऑर्डर मिलते हैं, लेकिन इस साल कोविड19 की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण ऑर्डर नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि हम कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, क्योंकि हमारी आजीविका त्योहारों पर निर्भर है। इस साल हम छोटी मूर्तियां बना रहे हैं, लेकिन हमें नहीं पता कि इन्हें बाजार में बेच पाएंगे या नहीं।

06:11 AM, 30-Jul-2020

गुरदासपुर: एनबीए जी लीग में खेलने के लिए चुना

डेरा बाबा नानक के एक बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रिंसपाल सिंह को नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने आधिकारिक तौर पर एनबीए जी लीग में खेलने के लिए चुना है। सिंह ने कहा कि मैंने 14 साल की उम्र में बास्केटबॉल खेलना शुरू किया था। मुझे खुशी है कि मुझे इसके लिए चुना गया है।

06:08 AM, 30-Jul-2020

विस्कॉन्सिन के गवर्नर से भारतीय राजदूत ने की चर्चा

संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत, तरनजीत सिंह संधू और विस्कॉन्सिन के गवर्नर टोनी एवर्स ने आज एक आभासी बैठक की और व्यापार और निवेश के साथ-साथ विस्कॉन्सिन और भारतीयों के बीच संबंधों पर चर्चा की। -भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डीसी 

06:06 AM, 30-Jul-2020

पश्चिम बंगाल: 600 किलोग्राम की मछली पकड़ी

दीघा तट से एक मछुआरे ने लगभग 600 किलोग्राम वजन की मछली पकड़ी और उसे 50,000 रुपये में बेचा है। स्थानीय लोग इस मछली को ‘चिलशंकर’ कहते हैं।

05:30 AM, 30-Jul-2020

पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा नहीं रहे

पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्रा का कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया।
 

 

05:02 AM, 30-Jul-2020

ब्राजील: मौतों की संख्या 90 हजार तक पहुंची

ब्राजील में कोविड 19 के कारण हुई मौतों की संख्या 90 हजार तक पहुंच गई है। यह जानकारी ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है। 
 

04:40 AM, 30-Jul-2020

ओडिशा: ट्रांसजेंडर समुदाय को मदद का इंतजार

भद्रक में ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों का कहना है कि उन्हें कोविड19 के कारण वित्तीय कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से एक ने कहा कि हमें कोई मदद नहीं मिली है। हमारी आय का कोई साधन नहीं है। सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए।

04:28 AM, 30-Jul-2020

पंजाब: तरनतारन में भूकंप, 3.1 रही तीव्रता

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार गुरुवार अलसुबह करीब 2.50 बजे पंजाब में तरनतारन में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.1 आंकी गई है। 

03:49 AM, 30-Jul-2020

बिहार: तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बिहर में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की 159 बटालियन के कैंप में तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

03:29 AM, 30-Jul-2020

असम: मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को लखीमपुर के धाकुखाना का दौरा किया और चिरोरिया नदी पर बने तटबंध का निरीक्षण किया।

02:51 AM, 30-Jul-2020

गोवा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

उत्तर गोवा और दक्षिण गोवा जिलों में अगले 3 घंटों के दौरान अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। -मौसम विज्ञान केंद्र, गोवा

02:09 AM, 30-Jul-2020

त्रिपुरा: सामूहिक दुष्कर्म मामले में चार और गिरफ्तार

खोवाई जिले में 21 जुलाई को नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस चार और लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। -सौमित्र धर, पुलिस उप महानिरीक्षक, त्रिपुरा

01:53 AM, 30-Jul-2020

मुंबई में अब 622 कंटेंमेंट जोन

मुंबई में कोविड19 के बढ़ते मामलों के कारण कंटेंमेंट जोन की संख्या 622 हो गई है। -बृहन्मुंबई महानगर पालिका, महाराष्ट्र

01:20 AM, 30-Jul-2020

छत्तीसगढ़: 314 नए मामले

छत्तीसगढ़ में कोविड19 के 314 नए मामले सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गई है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 8,600 हो गई है, इनमें से 2,914 सक्रिय मामले हैं और 5,636 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 50 लोगों की मौत हुई है। -राज्य स्वास्थ्य विभाग

01:11 AM, 30-Jul-2020

आईसीएमआर की संगोष्ठी आज

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) आज 30 जुलाई को कोविड19 महामारी के वैक्सीन के लिए विज्ञान और नैतिकता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करेगी। इसमें चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े प्रमुख विशेषज्ञ और वैज्ञानिक शिरकत करेंगे।

01:05 AM, 30-Jul-2020

पुणे में 2613 नए मामले और 66 लोगों की मौत

पुणे में बुधवार को कोरोना के 2,613 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कोविड 19 की वजह से 66 लोगों की मौत हो गई। जिले में अब तक 1,858 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल मामलों की संख्या 78,013 हो गई है। -डॉ. भगवान पवार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी (डीएचओ),  महाराष्ट्र

12:28 AM, 30-Jul-2020

अब 30 सितंबर तक कर सकते हैं आयकर रिटर्न दाखिल

कोविड19 महामारी के कारण उत्पन्न बाधाओं और करदाताओं को और अधिक सहूलियत दिए जाने के मद्देनजर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्त वर्ष 2018-19 (एवाय 2019-20) के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की नियत तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दी है। -आयकर विभाग

12:23 AM, 30-Jul-2020

रूस अगस्त में दे सकता है कोरोना के वैक्सीन को मंजूरी

एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस अगस्त मध्य तक दुनिया के पहले COVID-19 वैक्सीन के सार्वजनिक उपयोग की मंजूरी दे सकता है।

12:13 AM, 30-Jul-2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी सचिव बने हार्दिक सतीशचंद्र शाह

असम में 1348 नए मामले
राज्य में बीते 24 घंटे में 18,941 टेस्ट किए जाने के बाद कोरोना के 1,348 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव मामलों की दर 7.11 फीसदी है। कुल मामलों की संख्या 36,295 हो गई है, इनमें से 26,618 मरीज ठीक हुए हैं। 9,582 सक्रिय मामले हैं और 92 लोगों की मौत हुई है। हिमंत बिस्वा सरमा, स्वास्थ्य मंत्री, असम



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: Shekhpura Three dead, including mother and son, father seriously injured due to lightning strikes | शेखपुरा में आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे सहित तीन की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल

Thu Jul 30 , 2020
Hindi News Local Bihar Bihar: Shekhpura Three Dead, Including Mother And Son, Father Seriously Injured Due To Lightning Strikes शेखपुरा30 मिनट पहले कॉपी लिंक शेखपुरा: युवक राजीव कुमार के शव को ले जाते लोग। खेत में काम कर रहे पिता को खाना देने जा रहा था युवक, रास्ते में हुई […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP