आजमगढ़ में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों का हंगामा

आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव में सरकारी राशन की दुकान व चुनावी रंजिश के विवाद में शनिवार की देर रात पूर्व ग्राम प्रधान की बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी जब वह अपने परिजनों के साथ गांव के एक व्यक्ति के घर बैठे हुए थे। पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया। सूचना के बाद भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेने की कोशिश की जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने इस घटना में 2 महिलाओं समेत 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

रानी की सराय थाना क्षेत्र के अल्लीपुर गांव निवासी राजेश यादव पूर्व में अपनी ग्राम सभा के प्रधान थे। इस बार उनकी भाभी ग्राम प्रधान हैं। गांव में सरकारी राशन की दुकान व चुनावी रंजिश को लेकर उनका गांव के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। शनिवार की देर रात करीब दस बजे राजेश अपने चाचा के साथ गांव के ही एक व्यक्ति के घर बरामदे में बैठा हुआ था। 

इसी दौरान पहुंचे बदमाशों ने पूर्व ग्राम प्रधान राजेश यादव को लक्ष्य कर गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगने से पूर्व प्रधान लहूलुहान होकर नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। पूर्व ग्राम प्रधान की मौत की सूचना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे और पूर्व प्रधान के शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया, जिसका परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध किया और हंगामा करना शुरू कर दिया।   

पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पांडेय ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान विजय ने आज ही एक जमीन ली थी। इसी के कागजात लेकर वह अपने चाचा के साथ गांव के एक व्यक्ति के घर पर बैठा हुआ था उसी समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना का कारण पुरानी रंजीश बताया जा रहा है। फिलहाल पीड़ित परिजनों की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। इस घटना में चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: ये रिश्ता क्या कहलाता है की दिव्या भट्टनागर कोविड पॉजिटिव होने के बाद हैं वेंटिलेटर पर, बीमारी के बाद से पति लापता

यह खबर भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर: आरएस पुरा सेक्टर में नजर आया पाक ड्रोन, BSF की सतर्कता के बाद वापस लौटा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Pakistan cricket team captain Babar Azam accused of sexual abuse by a pakistan woman | पड़ोसी लड़की ने कहा- बाबर आजम ने 10 साल शोषण किया, प्रेग्नेंट हुई तो जान से मारने की धमकी दी

Sun Nov 29 , 2020
Hindi News Sports Pakistan Cricket Team Captain Babar Azam Accused Of Sexual Abuse By A Pakistan Woman Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप इस्लामाबादएक घंटा पहले कॉपी लिंक पीड़िता ने बाबर पर उन्हें शादी का झांसा देकर प्रेग्नेंट करने और मारपीट का […]