khaskhabar.com : सोमवार, 15 जून 2020 6:24 PM
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बाद से ही विपक्षी दलों के महागठबंधन में पड़ी ‘गांठ’ और मजबूत होती जा रही है। इस बीच, महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने सोमवार को समन्वय समिति बनाने को लेकर 25 जून तक का ‘अल्टीमेटम’ दे दिया। पटना में हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “बार-बार कहने के बावजूद महागठबंधन में आपसी समन्वय बनाए रखने के लिए समिति नहीं बन रही है। हम इसका 22 जून तक इंतजार करेंगे। 23-24 जून को इस मसले पर महागठबंधन के दूसरे दलों से बात करेंगे। यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो वह 25 जून को अपना रास्ता अलग कर लेंगे।”
उल्लेखनीय है कि मांझी महागठबंधन में समन्वय समिति बनाने को लेकर लगातार अपनी आवाज मुखर करते रहे हैं। हालांकि राजद उनकी इस मांग को नकारता रहा है।
इधर, मांझी ने अपने संवाददाता सम्मेलन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ भी की है। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार अच्छे आदमी हैं और काम भी कर रहे हैं। हालांकि उन्हें अधिकारियों का साथ नहीं मिल रहा है। मांझी ने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह भी पढ़े
Web Title-Bihar News: Manjhi gave ultimatum to grand alliance to form coordination committee