कासगंज। ढोलना थाना पुलिस ने मुठभेड़ में पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को धर दबोचा। वह दो वर्षों से फरार चल रहा था। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आरके तिवारी ने मंगलवार को बताया कि ढोलना थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा भामो गांव के मोड़ चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान उन्होंने एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने रुकने की बजाये पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी करके धर दबोचा। बदमाश की पहचान मोहल्ला नाथूराम गली मनोटा निवासी कामरान के रूप में हुई है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि आरोपित पर चोरी, गैर इरादतन हत्या, आयुध अधिनियम, धोखाधड़ी गैंगस्टर सहित छह मामलों में फरार चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, तमंचा मय कारतूस बरामद किया हैं।
यह खबर भी पढ़े: बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस साल 14,000 लोगों को नौकरी देगा SBI, जानिए क्या है पूरी प्लानिंग