Suresh Raina on Monday termed Rishabh Pant as a ‘top guy’ and said that he wants young wicketkeeper-batsman to play his natural game | रैना ने कहा- ऋषभ शानदार खिलाड़ी, मैं चाहता हूं कि वे हर हाल में अपना नेचुरल गेम ही खेलें

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Suresh Raina On Monday Termed Rishabh Pant As A ‘top Guy’ And Said That He Wants Young Wicketkeeper batsman To Play His Natural Game

13 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

ऋषभ पंत ने भी सुरेश रैना की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ ट्रेनिंग करना अच्छा अनुभव रहा। बाएं हाथ का बल्लेबाज होने की वजह से उनके टिप्स से मेरे खेल में निखार आ रहा है। -फाइल

  • ऋषभ पंत ने कहा कि सुरेश रैना ने मुझे खेल और जिंदगी के बारे में काफी कुछ सिखाया है
  • महेंद्र सिंह धोनी से बातचीत को लेकर पंत ने कहा कि माही भाई के साथ लंबी नहीं, गहरी बात होती है
  • पंत ने पिछले एक साल में टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर 24 मैच में 460 रन ही बनाए

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने ऋषभ पंत की तारीफ की है। रैना ने कहा कि पंत शानदार खिलाड़ी हैं और मैं हमेशा चाहता हूं कि वे अपना नेचुरल गेम ही खेलें। रैना ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव चैट के दौरान यह बात कही। 

रैना ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पंत जैसे हैं, वैसे ही रहें। वे अपनी क्षमता के मुताबिक बल्लेबाजी करें। इस पर पंत ने कहा कि रैना के साथ ट्रेनिंग करने से उन्हें काफी सीखने को मिला। 

पंत ने कहा- रैना ने खेल के बारे में काफी सिखाया
पंत ने रैना की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ ट्रेनिंग करना अच्छा अनुभव रहा। वे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में एक भाईचारा सा हो जाता है। उन्होंने खेल और जिंदगी के बारे में मुझे कई बातें सिखाईं औऱ उससे मेरा खेल निखर रहा है। 

धोनी से लंबी बातें नहीं होती हैं: पंत

धोनी के साथ उनकी कैसी बातचीत होती, इससे जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पंत ने कहा कि माही भाई के साथ लंबी नहीं, गहरी बात होती है। मुझे बहुत लंबी बात करना पसंद नहीं है। हम छोटी-छोटी बातें डिस्कस करते हैं और मैं उसमें से अपने काम की बातें लेकर आगे बढ़ जाता हूं। 

‘मैं हर दिन अपने खेल में सुधार ला रहा’

पंत ने आगे कहा कि अभी प्रैक्टिस की शुरुआत करना ठीक है। मैं हर दिन खुद में सुधार ला रहा हूं। पहले ही 5-6 महीने का समय कोरोना की वजह से बर्बाद हो गया। ऐसे में अभी जो वक्त मिला है, उसका पूरा इस्तेमाल करना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही भारत में भी क्रिकेट शुरू हो जाएगा। 

रैना और पंत गाजियाबाद में ट्रेनिंग कर रहे

पिछले दिनों सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे और ऋषभ पंत नेट्स पर एक साथ ट्रेनिंग कर रहे थे। रैना ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, जमकर मेहनत करो, हार नहीं मानो और उसका फल मिलेगा। कोरानावायरस के बीच दोनों खिलाड़ी गाजियाबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं। 

पंत लगातार टीम से अंदर-बाहर हो रहे

पंत को धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है। टैलेंट होने के बावजूद पंत आज टीम इंडिया से बाहर हैं, क्योंकि वो ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जैसा कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट चाहती है। वनडे क्रिकेट में जहां, पंत की जगह केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल ली है, वहीं टेस्ट में ऋद्धिमान साहा ने उनसे उनकी जगह छीन ली है। 

पिछले एक साल में तीनों फॉर्मेट में 460 रन बनाए

पिछले एक साल में तीनों फॉर्मेट में ही पंत का बल्ला खामोश रहा है। उन्होंने 12 महीने में टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर कुल 24 मैच में 22 की औसत से 460 रन बनाए। उन्होंने 4 टेस्ट में 118, 7 वनडे में 165 और 13 टी-20 में 177 रन बनाए।   

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CBSE Board may canceled the exams to be held in July , results will be released on the basis of alternative evaluation method, formal announcement may be done next week | रद्द हो सकती हैं जुलाई में होने वाली बोर्ड परीक्षा, वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के आधार पर जारी होगा रिजल्ट, अगले हफ्ते हो सकता है फॉर्मल अनाउंसमेंट

Mon Aug 3 , 2020
Hindi News Career CBSE Board May Canceled The Exams To Be Held In July , Results Will Be Released On The Basis Of Alternative Evaluation Method, Formal Announcement May Be Done Next Week एक महीने पहले कॉपी लिंक परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट स्टूडेंट बाद में आयोजित होने वाली पेन-एंड-पेपर परीक्षा […]

You May Like