राजगढ़। जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम कड़ियाहाट में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने रविवार- सोमवार की रात कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम कड़ियाहाट निवासी रवीना (22) पत्नी पवन मीना ने बीती रात कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि कुछ ही माह पहले उसका विवाह पवन के साथ हुआ था और दो दिन पहले ही वह मायका से ससुराल लौटी थी। महिला ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नहीं हो सका है। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में परिजनों के कथन लिए गए और मामले में जांच शुरु की।
यह खबर भी पढ़े: व्हाइट कलर के स्टाइलिश आउटफिट में नजर आई रश्मि देसाई, फैन्स बोले- इस हुस्न की तारीफ नहीं
यह खबर भी पढ़े: तापसी पन्नू का ट्वीट जमकर हो रहा वायरल, बोलीं- किसी को इतना मत डराओ कि डर ही खत्म हो जाए