Patna police team returned to investigate Sushant case, Patna News in Hindi

1 of 1

Patna police team returned to investigate Sushant case - Patna News in Hindi




पटना। सुशांत सिंह राजपूत
के कथित आत्महत्या मामले को लेकर जांच करने गई चार सदस्यीय पटना पुलिस टीम
गुरुवार को वापस पटना लौट गई। हालांकि टीम को मदद करने के लिए मुंबई गए
पटना के नगर पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी फिलहाल मुंबई में
अभी भी क्वारंटीन हैं।
टीम गुरुवार को दोपहर पटना हवाईअड्डे पर पहुंची। यहां टीम के सदस्यों ने
पत्रकारों से खुलकर तो बात नहीं की, लेकिन इतना जरूर कहा कि प्रतिकूल
परिस्थितियों में सुशांत मामले में जो भी साक्ष्य मिला है, वह इकट्ठा किया
गया है।

टीम के सदस्यों ने कहा, “जितना समय मिला, उतना अनुसंधान किया गया। हालांकि अनुसंधान की सभी बातें नहीं बताई जा सकती।”

टीम के सदस्यों ने कहा कि पटना से सभी वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलता रहा।

इधर,
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुंबई गई टीम अपनी रिपोर्ट पटना के वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक उपेंद्र शर्मा को सौंपेगी । टीम के सदस्य पटना रेंज के पुलिस
महानिरीक्षक संजय कुमार से भी मिलेंगे और जांच संबंधी जानकारी देंगे।

सूत्रों
का कहना है कि बिहार सरकार द्वारा इस मामले की जांच सीबीआई कराने की
अनुशंसा करने और केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने के बाद पुलिस
मुख्यालय ने अपनी जांच टीम को वापस लौटने का निर्देश दिया था।

बिहार
के पटना के राजीवनगर थाना में सुशांत के पिता के. के .सिंह द्वारा 25
जुलाई को मामला दर्ज कराने के बाद हरकत में आई पटना पुलिस की चार सदस्यीय
टीम 27 जुलाई को मामले की जांच करने मुंबई गई थी। इसके बाद पटना के सिटी
एसपी विनय तिवारी को भी मुंबई भेजा गया था, जिसे मुंबई पहुंचते ही
क्वारंटीन कर दिया गया था।

उल्लेखनीय है कि 14 जून को पटना के रहने
वाले और बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा
स्थित उनके फ्लैट से बरामद किया गया था। इसके बाद इस मामले की जांच मुंबई
पुलिस ने प्रारंभ की थी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Patna police team returned to investigate Sushant case



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Alita: Battle Angel Fans Want A Marvel Favorite To Star In The Sequel

Sat Aug 8 , 2020
If Alita: Battle Angel gets its sequel, Robert Rodriguez and James Cameron already have their pitch process, and the world of Alita, down to a science. With volumes worth of story left to tell, and key players like Rosa Salazar, Edward Norton and Michelle Rodriguez ready to return to tell […]