पाली। सेंदड़ा थाना क्षेत्र के चिताड़ ग्राम पंचायत स्थित सांडेरिया बाडिया गांव में शुक्रवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
सेंदड़ा थाना प्रभारी प्रेमाराम विश्नोई ने बताया कि आत्महत्या करने वाला युवक चिताड़ ग्राम पंचायत के सांडेरिया बाडिया गांव निवासी चैलेंज काठात है। शनिवार सवेरे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मय जाब्ता सेंदड़ा पहुंची। यहां शव को फंदे से उतार कर बर स्थित राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया गया। उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
इस संबंध में मृतक चैलेंज काठात के पिता हुसैन काठात ने मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया गया कि शुक्रवार को गांव के मस्तान, नारायण और उसके तीन बेटों ने चैलेंज काठात को घर बुलाकर उसके साथ मारपीट की और उसे आत्महत्या के लिए प्रेरित किया। इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह खबर भी पढ़े: Sushant Singh Rajput suicide case: रिया चक्रवर्ती ने मुंबई में खरीदे थे दो फ्लैट, ED ने मांगा हिसाब
यह खबर भी पढ़े: सेहत और सोन्दर्ये का मिश्रण है आंवला, जानें इस्तेमाल करने के तरीका