मेडिकल संचालक पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

मथुरा। थाना हाइवे क्षेत्र अंतर्गत एक युवती ने मेडिकल संचालक पर नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। 

मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में एक युवती के साथ मेडिकल संचालक ने दो बार दुष्कर्म किया। एक बार ड्रिप लगाकर युवती के साथ बलात्कार किया। युवती ने जब इसका विरोध किया तो मेडिकल संचालक नितिन बिहार निवासी जितेंद्र ने शादी और जातिवाद का झांसा देकर युवती के विरोध को शान्त कर दिया, दूसरी बार युवती जितेंद्र के पास अपनी बिगड़ती हुई तबियत के बारे में जानकारी लेने गयी तो मेडिकल संचालक ने डॉक्टर का रोल निभाते हुए बेहोशी का इंजेक्शन देकर बेहोशी की हालत में बलात्कार किया। जब युवती बेहोशी की हालत से जागी तो उसने विरोध किया। तो जितेंद्र ने अपने साथी हैप्पी के साथ मिलकर युवती को डरा धमका कर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।

युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों ने शनिवार को थाना हाइवे में तहरीर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवती द्वारा आरोप लगाया गया था जिसका मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है, सत्यता पाए जाने पर नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द होगी। 

यह खबर भी पढ़े: कैलाश विजयवर्गीय ने चुनाव आयोग से की मांग – बंगाल में अभी से तैनात हों केंद्रीय बल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Brian Lara on KL Rahul favourite player Lara love to watch lokesh Rahul India vs Australia Test Series | कहा- लोकेश राहुल से अच्छा बल्लेबाज कोई नहीं, उनका खेल देखने के लिए पैसे भी खर्च कर सकता हूं

Sun Dec 13 , 2020
Hindi News Sports Cricket Brian Lara On KL Rahul Favourite Player Lara Love To Watch Lokesh Rahul India Vs Australia Test Series Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप एडिलेड6 घंटे पहले कॉपी लिंक वेस्टइंडीज के लीजेंड ब्रायन लारा ने कहा- लोकेश राहुल […]