Breaking News And Covid19 Live Updates 8 August 2020 – Live: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना वायरस से संक्रमित

खास बातें

देश और दुनिया की ताजा खबरें जानने के लिए जुड़े रहें अमर उजाला के साथ…

लाइव अपडेट

09:16 PM, 08-Aug-2020

उप्र में कोरोना संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4,660 नए मामले

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 4,660 नये मामले सामने आए जबकि बीते 24 घंटे में इस संक्रमण से 47 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 2000 को पार कर गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 1,18,038 मामले हैं। बीते 24 घंटे में 47 और मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 2028 हो गया।
 

09:07 PM, 08-Aug-2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी रविवार को अंडमान और निकोबार के बीजेपी कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बात। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहेंगे मौजूद।
 

08:43 PM, 08-Aug-2020

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना वायरस से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है। मेघवाल केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री हैं। वे राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से सांसद हैं।

 

08:32 PM, 08-Aug-2020

उत्तराखंड में आज कोरोना के 501 नए मामले
उत्तराखंड में आज कोरोना के 501 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 9402 हो गई है। इनमें से 5963 मामले ठीक हो चुके हैं, 3238 मामले सक्रिय हैं और 117 लोगों की मौत हो चुकी है। 

भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध 

कर्नाटक में भारी बारिश के चलते कोडागु में कट्टलेकादु गांव के पास भूस्खलन के कारण चेट्टल्ली को मडिकेरी से जोड़ने वाली सड़क अवरुद्ध हो गई।

 

08:26 PM, 08-Aug-2020

मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा, कश्मीर पर बयान के लिए माफी नहीं मांगूगा।
 

08:14 PM, 08-Aug-2020

दिल्लीः तिगड़ी इलाके के जेजे कैंप में एलपीजी विस्फोट से लगी आग
दिल्लीः तिगड़ी इलाके के जेजे कैंप में एलपीजी विस्फोट के कारण लगी आग लग गई। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
 

07:50 PM, 08-Aug-2020

महाराष्ट्र में आज कोरोना के 12822 नए मामले, 275 लोगों की मौत 
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 12822 नए मामले सामने आए और 275 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कुल मामलों की संख्या 5,03,084 हो गई। इनमें 1,47,048 मामले सक्रिय हैं और 17,367 लोगों की मौत हो हो चुकी है।  

गुजरात में 1101 नए मामले, 23 की मौत
गुजरात में कोरोना के 1101 नए मामले सामने आए, 1135 लोग ठीक भी हुए और 23 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 14,530 है। अब तक यहां 9,56,645 टेस्ट हुए हैं।

07:50 PM, 08-Aug-2020

कोलकाता में आज 671 लोगों को कोरोना से जुड़े प्रतिबंधों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 32 वाहन भी जब्त किए गएः कोलकाता पुलिस
 

 

07:46 PM, 08-Aug-2020

मणिपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 169 नए मामले
मणिपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 169 नए मामले सामने आए। इसी के साथ यहां 3,635 हो गई है। इनमें 1,697 मामले सक्रिय हैं, 1927 लोग ठीक हो चुके हैं और 11 लोगों की मौत हो गई है। 

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने मालगुड़ी म्यूजियम का किया उद्घाटन
कर्नाटकः केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगाड़ी ने शिमोगा के आरसालू में मालगुड़ी म्यूजियम का किया उद्घाटन।
 

पंजाब में कोरोना के 998 नए मामले
पंजाब में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 998 नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में कुल मामले 22928 हो गए हैं। इनमें 7506 मामले सक्रिय हैं, 14860 मरीज ठीक हो चुके हैं और 562 लोगों की मौत हो चुकी है। 

मुंबई के धारावी में आठ नए मामले
मुंबई के धारावी में आज आठ नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यहां कुल मामले 2612 हो गए हैं। इनमें 83 मामले सक्रिय हैं।

07:09 PM, 08-Aug-2020

केरल: इडुक्की में भूस्खलन से अब तक 26 की मौत
केरल: इडुक्की में भूस्खलन स्थल पर बचाव अभियान कार्य जारी है। एनडीआरएफ की टीम लगातार यह काम कर रही है। भूस्खलन में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 26 हो गया है। इस बात की जानकारी केरल के सीएम ने दी।

 

07:03 PM, 08-Aug-2020

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10080 नए मामले, 97 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 10080 नए मामले सामने आए और 97 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 217040 हो गई है। इनमें 85486 मामले सक्रिय हैं, 129615 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 1939 लोगों की मौत हो चुकी है।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 463 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 463 नए मामले सामने आए। इनमें से 81 जम्मू से और 382 मामले कश्मीर से हैं। यहां कुल मामलों की संख्या 24,390 हो गई है, जिनमें 7,264 ममाले सक्रिय हैं और 459 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 
 

06:59 PM, 08-Aug-2020

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भेजा शोक संदेश
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोझिकोड विमान हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है। बता दें कि विमान दुर्घटना अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

06:55 PM, 08-Aug-2020

प्रचंड के सुरक्षागार्ड कोविड-19 से संक्रमित
सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सह अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड के निवास पर तैनात छह सुरक्षाकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि नेपाल में अबतक 22,592 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 73 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।

06:47 PM, 08-Aug-2020

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि रायलसीमा लिफ्ट योजना और अन्य संबंधित कार्यों को आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत गठित सर्वोच्च परिषद की मंजूरी प्राप्त किए बिना आगे नहीं बढ़ाएं।
 

06:36 PM, 08-Aug-2020

तमिलनाडु में आज कोरोना के 5883 नए मामले,118 लोगों की मौत
तमिलनाडु में आज कोरोना संक्रमण के 5883 नए मामले सामने आए और 118 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 2,90,907 हो गई है। इनमें 53,481 मामले सक्रिय हैं, 232618 लोग ठीक हो चुके हैं और 4808 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। 

06:33 PM, 08-Aug-2020

पोरबंदर पहुंचे भाजपा के छह विधायक
गुजरातः भाजपा के छह विधायक पोरबंदर पहुंचे। उनका कहना है कि, ‘राजस्थान में बहुत सारी राजनीतिक गतिविधियां हो रही हैं। सीएम अशोक गहलोत के पास बहुमत नहीं है और सरकार भाजपा विधायकों को मानसिक रूप से परेशान कर रही है। इन परिस्थितियों में हमारे छह विधायक सोमनाथ मंदिर के दर्शन के लिए यहां आए हैं।’
 

06:30 PM, 08-Aug-2020

देशभर में 14.2 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक, मृत्यु दर 2.04 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 14.2 लाख से ज्यादा है। रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है, यह अब 68.32 फीसदी है। कोरोना मामले में मृत्यु दर 2.04 फीसदी है। 
 

06:27 PM, 08-Aug-2020

केरल में कोरोना संक्रमण के 1420 नए मामले, चार की मौत
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,420 नए मामले सामने आए, 1715 लोग ठीक हुए और चार लोगों की मौत हो गई। तिरुवनंतपुरम में आज 485 मामले दर्ज किए गए : केरल सीएम पिनाराई विजयन

06:07 PM, 08-Aug-2020

दिल्ली में आज कोरोना के 1404 नए मामले, 16 की मौत
दिल्ली में आज कोरोना के 1404 नए मामले सामने आए और 16 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1130 लोग आज ठीक भी हुए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,44,127 हो गई है। इनमें 1,29,362 लोग ठीक हो गए हैं, 10667 मामले सक्रिय हैं और 4098 लोगों की मौत हो चुकी है। 

चंडीगढ़ में 52 नए मामले, एक की मौत
चंडीगढ़ में आज कोरोना के 52 नए मामले सामने आए और एक की मौत हो गई। यहां कुल मामलों की संख्या 1426 हो गई है। वहीं, मौत का आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 529 है।

 

06:05 PM, 08-Aug-2020

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिवंगत पायलट कैप्टन दीपक साठे के परिवार से की मुलाकात
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दिवंगत पायलट कैप्टन दीपक साठे के परिवार के सदस्यों से आज नागपुर में उनके आवास पर मुलाकात की। 

05:53 PM, 08-Aug-2020

मेघालय में 17 नए मामले
मेघालय में आज कोरोना के 17 और मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या 1,023 पहुंच गई।

सिंगापुर में कोरोना के 132 नए मामले
सिंगापुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 132 नए मामले सामने आए। इसके बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 54,929 तक पहुंच गए। 

05:47 PM, 08-Aug-2020

टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के दो कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव
टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के दो कर्मचारी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस तरह समिति में कोविड-19 पॉजिटिव कर्मचारियों की संख्या तीन हो गई है।

05:44 PM, 08-Aug-2020

राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी ने क्या क्या कहाः

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के 36 स्कूली छात्रों से बातचीत कर रहे हैं, जो 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे।
  • आज का दिवस हिंदुस्तान के इतिहास में ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ का है, हम अभियान चला रहे हैं ‘गंदगी भारत छोड़ो’
  • आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। देश की आजादी में आज की तारीख यानि 8 अगस्त का बहुत बड़ा योगदान है
  • आज के ही दिन, 1942 में गांधी जी की अगुवाई में आजादी के लिए एक विराट जन आंदोलन शुरू हुआ था, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा लगा था
  • ऐसे ऐतिहासिक दिवस पर, राजघाट के समीप, राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का लोकार्पण अपने आप में बहुत प्रासंगिक है। 
  • यह केंद्र, बापू के स्वच्छाग्रह के प्रति 130 करोड़ भारतीयों की श्रद्धांजलि है, कार्यांजलि है
  • राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र, गांधी जी के स्वच्छाग्रह और उसके लिए समर्पित कोटि-कोटि भारतीयों के विराट संकल्प को एक जगह समेटे हुए है
  • इस केंद्र में सत्याग्रह की प्रेरणा से स्वच्छाग्रह की हमारी यात्रा को आधुनिक टेक्नॉलॉजी के माध्यम से दर्शाया गया है, दिखाया गया है
  • गांधी जी कहते थे ‘स्वराज सिर्फ साहसी और स्वच्छ जन ही ला सकते हैं।’
  • जबतक जनता में आत्मविश्वास पैदा नहीं होता, तबतक वो आजादी के लिए खड़ी कैसे हो सकती था? 
  • जैसे गंगा जी की निर्मलता को लेकर हमें उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं, वैसे ही देश की दूसरी नदियों को भी हमें गंदगी से मुक्त करना है।
  • यमुना जी को भी गंदे नालों से मुक्त करने के अभियान को हमें तेज करना है 

05:37 PM, 08-Aug-2020

वर्तमान में देश में मृत्युदर 2.04 फीसदी है
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबकि, आठ राज्यों के 13 जिलों में भारत के कुल कोरोना के मामलों के नौ फीसदी सक्रिय मामले सामने आए हैं। इन इलाकों में राष्ट्रीय औसत से ज्यादा 14 फीसदी मृत्युदर है। वर्तमान में देश में मृत्युदर 2.04 फीसदी है।

05:36 PM, 08-Aug-2020

राजस्थानः बीएसपी के छह विधायकों को कांग्रेस में मर्जर से संबंधित याचिक को हाई कोर्ट से ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका। पाला बदलने वाले बीएसपी विधायकों ने डाली याचिका।

05:29 PM, 08-Aug-2020

मोदी ने राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यहां राजघाट के समीप स्थित ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ का उद्घाटन किया। महात्मा गांधी को समर्पित राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (आरएसके) की प्रधानमंत्री ने सबसे पहले घोषणा 10 अप्रैल 2017 को गांधीजी के चम्पारण ‘सत्याग्रह’ के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर की थी। यह स्वच्छ भारत मिशन पर एक परस्पर संवादात्मक (इंटरैक्टिव) अनुभव केंद्र होगा।आरएसके पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने वहां स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और केंद्र का अवलोकन किया। आरएसके में स्थित सभागार में प्रधानमंत्री ने ‘दर्शक 360 डिग्री’ का अनूठा ऑडियो-विजुअल कार्यक्रम देखा, जिसमें भारत की स्वच्छता की कहानी यानी दुनिया के इतिहास में लोगों की आदतों में बदलाव लाने वाले सबसे बड़े अभियान की यात्रा दिखाई गई।
 

 

05:21 PM, 08-Aug-2020

भारत में कोविड-19 से करीब 200 डॉक्टरों की मौत हुई है : आईएमए

भारतीय चिकित्सा संगठन (आईएमए) ने शनिवार को कहा कि देश में अभी तक कुल 196 चिकित्सकों की कोविड-19 से मौत हुई है और प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे पर ध्यान दें।आईएमए ने चिंता जताते हुए कहा, आईएमए की तरफ से एकत्रित नवीनतम आंकड़े के मुताबिक हमारे देश ने 196 चिकित्सकों को खो दिया, जिनमें से 170 की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी और इसमें 40 फीसदी जनरल प्रैक्टिशनर्स थे। चिकित्सकों के संगठन ने कहा कि बुखार और इससे जुड़े लक्षणों के लिए ज्यादा संख्या में लोग जनरल प्रैक्टिसनर्स से संपर्क करते हैं इसलिए वे पहला संपर्क बिंदु होते हैं।

 

04:21 PM, 08-Aug-2020

जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा की मदद करने वाले टेरर फाइनैंसिंग नेटवर्क के बारे इनपुट मिला था। जम्मू-कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने मुदसिर फारूक भट से पूछताछ की, उसने लश्कर-ए-तैयबा से संबंध कबूल लिया हैः मुकेश सिंह, आईजी, जम्मू-कश्मीर पुलिस
 

भूस्खलन के बाद गायब हुए पांच लोगों में से एक शव मिला
कर्नाटक के कोडागू जिले के तालाकावेरी के भूस्खलन के बाद गायब हुए पांच लोगों में से एक शव मिला। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य चला रही हैं: डिप्टी कमिश्नर, कर्नाटक
 

04:19 PM, 08-Aug-2020

पुडुचेरी में कोरोना के 268 नए मामले 
पुडुचेरी में कोरोना के 268 नए मामले सामने आए, 109 लोग ठीक हुए और पांच लोगों की मौत हो गई। यहां कुल मामलों की संख्या 5087 हो गई है। वहीं, कोरोना के कारण अब तक 80 लोगों की मौत हो गई है।

आशा सहायकों को 2000 रुपये की मदद का एलान 
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आशा सहायकों को 2000 रुपये की मदद का एलान किया। वहीं, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए 1,000 रुपये की घोषणा की।

03:59 PM, 08-Aug-2020

मुख्य आरोपी से पूछताछ करने के लिए दुबई जाएगी एनआईए की टीम
केरल सोना तस्करी मामला: एनआईए की एक टीम जल्द ही मुख्य आरोपी फाजिल करीद से पूछताछ करने के लिए दुबई जाएगी। एनआईए ने मामले में सारिथ पीएस, स्वप्न प्रभा सुरेश, फाजिल फरीद और संदीप नायर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और सभी को आरोपी बनाया है।
 

03:49 PM, 08-Aug-2020

कर्नाटकः अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना
तटीय कर्नाटक और दक्षिणी कर्नाटक के अंदरूनी हिस्से में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। इस बात की जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), दिल्ली के  वरिष्ठ वैज्ञानिक के सती देवी ने दी है। 
 

03:45 PM, 08-Aug-2020

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सुशांत सिंह के पिता और बहन से की मुलाकात
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता और उनकी बहन रानी सिंह से फरीदाबाद में मुलाकात की।

03:17 PM, 08-Aug-2020

केरल के सीएम ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को कोझिकोड के करीपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक यात्री के परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। केरल मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। वहीं, केरल के सीएम ने कहा है कि मृतकों समेत हादसे के सभी पीड़ितों का कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा। अबतक एक पीड़ित का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया हैः केरल सीएम

02:33 PM, 08-Aug-2020

तेलंगाना में 2256 नए मामले, 14 मरीजों की मौत

तेलंगाना में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 2,256 मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 77,513 पर पहुंच गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में शनिवार को बताया गया कि सात अगस्त को रात आठ बजे तक 14 और लोगों के इस संक्रामक रोग से जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 615 हो गई है। संक्रमण के 2,256 नए मामलों में से 464 ग्रेटर हैदराबाद महानगर पालिका (जीएचएमसी), 187 वारंगल शहरी, 181 रंगारेड्डी वारंगल शहरी और 138 मेडचल-मल्काजगिरी इलाकों से सामने आए।

01:59 PM, 08-Aug-2020

गुजरात: जीडीआईसी के बायोकेमिकल कंपनी में लगी भीषण आग

गुजरात के वलसाड के वापी में जीडीआईसी के बायोकेमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई। घटनास्थल पर दमकल की 8 से ज्यादा गाड़ियां मौजूद है।

01:58 PM, 08-Aug-2020

महाराष्ट्र के गृह मंत्री बोले- सुशांत मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आगे बढ़ेंगे

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि ‘सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त को मामले की अंतिम सुनवाई होगी, फैसले के हिसाब से कार्रवाई होगी। मुंबई पुलिस बहुत प्रोफेशनल तरीके से जांच कर रही है, सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा उस हिसाब से हम आगे बढ़ेंगे।”

01:29 PM, 08-Aug-2020

रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक ईडी के कार्यालय में पहुंचे

मुंबई में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती आज फिर पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पहुंचे।
 

12:34 PM, 08-Aug-2020

ओडिशा में सात अगस्त को 1643 नए मामले सामने आए

ओडिशा में सात अगस्त को 1,643 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, 1810 रिकवरी और 12 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 44,193 हो गई है। जिसमें 15,189 सक्रिय मामले, 28,697 रिकवरी मामले और 259 मौतें शामिल हैं।

12:31 PM, 08-Aug-2020

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचे

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोझिकोड हवाई अड्डे का दौरा करने पहुंचे। यहां शुक्रवार की शाम एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। 
 

11:23 AM, 08-Aug-2020

राजस्थान में 499 नए मामले सामने आए

राजस्थान में आज सुबह 10.30 बजे तक कोरोना वायरस के 499 नए मामले सामने आए और नौ मौतें हुईं। राजस्थान में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 50,656 है और कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 776 है। कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 13,570 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई है।

 

11:18 AM, 08-Aug-2020

भारत और चीन आज दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में मेजर जनरल स्तर की वार्ता करेंगे

भारत और चीन आज दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में मेजर जनरल स्तर की वार्ता करेंगे, इसमें चीन द्वारा लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के क्षेत्र को मुक्त करने पर चर्चा होगी। भारतीय सेना के सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

10:37 AM, 08-Aug-2020

राष्ट्रपति ने गिरीश चंद्र मुर्मू को सीएजी पद की शपथ दिलाई

दिल्ली में आज राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में गिरीश चंद्र मुर्मू को भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) पद की शपथ दिलाई। मुर्मू ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा दिया था।
 

09:47 AM, 08-Aug-2020

देश में संक्रमितों की संख्या 20 लाख 88 हजार के पार

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 20,88,611 हो गई है। जिनमें से 6,19,088 सक्रिय मामले हैं, 14,27,005 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 42,518 लोगों की मौत हो चुकी है। 

09:47 AM, 08-Aug-2020

पिछले 24 घंटे में 61537 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 61,537 नए मामले सामने आए हैं और 933 लोगों की मौत हुई है।

09:30 AM, 08-Aug-2020

पिछले 24 घंटे में पांच लाख 98 हजार से ज्यादा कोरोना नमूनों का परीक्षण किया गया

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कल यानि सात अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,33,87,171 नमूनों का परीक्षण किया गया। जिनमें से 5,98,778 नमूनों का परीक्षण शुक्रवार को ही किया गया।

08:16 AM, 08-Aug-2020

आज सीएम और राज्यपाल घटनास्थल का दौरा करेंगे

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन आज करिपुर का दौरा करेंगे। शुक्रवार को करिपुर में एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घटना में दो पायलटों समेत 17 लोगों की जान चली गई है।
 

07:59 AM, 08-Aug-2020

ओडिशा में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

ओडिशा के ब्रह्मपुर के 73 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण-पश्चिम (WSW) में आज सुबह 7:10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इसकी पुष्टि की है।
 

06:37 AM, 08-Aug-2020

अमेरिका: कोझिकोड विमान हादसे पर गहरा दुख जताया

अमेरिकी मिशन की ओर से कहना चाहता हूं कि कोझिकोड में हुए विमान हादसे की खबर से हमें गहरा दुख पहुंचा हे। हम पीड़ितों और उनके प्रियजनों के लिए प्रार्थना करते हैं। -केन जस्टर, भारत में अमेरिकी राजदूत

06:30 AM, 08-Aug-2020

हिसार: दिव्यांग छात्रा को पुनर्मूल्यांकन के बाद मिले 100 अंक

दिव्यांग छात्रा सुप्रिया ने दावा किया है कि उसे कक्षा 10 की परीक्षा में हरियाणा बोर्ड ने गणित विषय में 2 अंक दिए गए थे। क्योंकि उसकी उत्तर पुस्तिका को चेक करने के दौरान ‘नेत्रहीन परीक्षार्थी’ के लिए अपनाई जाने वाली उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था। वह कहती हैं- पुनर्मूल्यांकन के बाद मुझे 100 अंक मिले।
 

 

05:53 AM, 08-Aug-2020

असम के सोनितपुर में आया भूकंप

असम के सोनितपुर में आज तड़के 5:26 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। -नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी

05:36 AM, 08-Aug-2020

त्रिपुरा: झंडा बनाने वालों को नहीं मिल रहे ऑर्डर

अगरतला में झंडा बनाने वालों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते इस साल झंडे की मांग कम है। झंडा बनाने वाले एक शख्स ने कहा कि मैं 30 साल से झंडे बना रहा हूं। हमें अभी कोई ऑर्डर नहीं मिले हैं और खुदरा बिक्री भी कम है। मैं कह नहीं सकता कि स्वतंत्रता दिवस से पहले सभी झंडे बिक जाएंगे।

04:23 AM, 08-Aug-2020

आंध्र प्रदेश: मादक पदार्थों के नुकसान बताए

पुलिस ने पश्चिम गोदावरी के उप्पारागुडेम गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान सैनिटाइजर, व्हाइटनर, स्प्रिट, देशी शराब और ड्रग्स के सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाई गई।

04:03 AM, 08-Aug-2020

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़

बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ से सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया है। बता दें कि बिहार में भारी बारिश से कई जगह बाढ़ आ गई है।

03:48 AM, 08-Aug-2020

पुंछ में आतंकवादी ठिकाने से हथियार बरामद

जम्मू और कश्मीर: सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान में शुक्रवार को पुंछ जिले के मन्नार में एक आतंकवादी ठिकाने से दो एके -47 राइफल और 4 मैगजीन बरामद हुए।

03:18 AM, 08-Aug-2020

पुंछ में पाक द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में एक नागरिक की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मनकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में एक 65 वर्षीय नागरिक की मौत हो गई :रक्षा निदेशक, जम्मू

02:42 AM, 08-Aug-2020

केरल में विमान हादसे को लेकर अमेरिका ने अपनी संवेदना व्यक्त की

केरल में विमान हादसे को लेकर अमेरिका ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम मृतक के परिवार के प्रति अपना दुख प्रकट करते हैं तथा जो लोग घायल हुए थे, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

02:29 AM, 08-Aug-2020

बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे

सुशांत मामले में जांच के लिए मुंबई गए बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी पटना एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैंं। बता दें कि आईपीएस विनय तिवारी को मुंबई में बीएमसी ने क्वारंटीन कर दिया था।

01:00 AM, 08-Aug-2020

LIVE: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना वायरस से संक्रमित

असम में शुक्रवार को कोरोना के 2679 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 55,496 हो गई और कुल मृतकों की संख्या 132 हो गई। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Sushant Case: Mumbai Mayor's Threat, Cbi Officials Will Also Be Home Quarantined - सुशांत केसः मुंबई महापौर की धमकी, सीबीआई अधिकारियों को भी करेंगे होम क्वारंटीन

Sat Aug 8 , 2020
आईपीएस विनय तिवारी – फोटो : एएनआई (फाइल) पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस की एंट्री और उसके बाद सीबीआई जांच की सिफारिश से महाराष्ट्र […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP