जयपुर। करधनी थाना इलाके में फेसबुक पर दोस्ती कर एक युवती को शादी का झांसा देकर दस साल तक देहशोषण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडिता के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई ने बताया कि 28 वर्षीय एक युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी दोस्ती फेसबुक पर 2014 में निवारू रोड गोविंद नगर रोशन मीणा से हुई थी।
जहां उसने उसे अपनी बातों में फंसाया और शादी करने के नाम पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीडिता का आरोप है कि आरोपित लगातार 10 साल तक शादी करने का झांसा देकर उसका देहशोषण करता आ रहा है। जब पीडिता ने शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपित युवक ने शादी करने से इन्कार दिया। जिसके चलते पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
यह खबर भी पढ़े: उप्र 75 लाख से अधिक कोरोना जांच करने वाला पहला राज्य बना, अब तक 2.39 लाख मरीज हुए स्वस्थ