बागपत। जनपद में तीन तलाक देकर एक महिला को घर से निकाल दिया। पीड़ित ने अपने साथ मारपीट का भी आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत थाना सिंघावली अहीर में लगायी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय की रहने वाली नगमा पुत्री नुर मोहम्मद बुधवार को अपने परिजनों के साथ थाना सिंघावली अहीर पहुंची और शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी शादी सिंघावली अहीर गांव के रहने वाले मोमीन के साथ हुई। मोमीन उसके साथ काफी समय से मारपीट कर रहा है। उसने जब इसका विरोध किया तो उसको बेरहमी से पीटा गया और उसको तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद किसी तरह वह अपने घर पहुंची।
पीड़ित ने आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ कारवाई करते हुए न्याय की गुहार लगायी है। वही एसओ सिंघावली अहीर शिवप्रकाश का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है जिसके बाद महिला के पति मोमीन से बात की गयी है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। हालांकि सीओ ओमपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसी के अनुसार आगे की कारवाई की जाएगी।
यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आई खुशहाली, किसानों को मिली 170.23 करोड़ की धनराशि
यह खबर भी पढ़े: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10392 नए मामले दर्ज, जबकि 72 मरीजों की मौत