महिला के साथ मारपीट, तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से निकाला

बागपत। जनपद में तीन तलाक देकर एक महिला को घर से निकाल दिया। पीड़ित ने अपने साथ मारपीट का भी आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत थाना सिंघावली अहीर में लगायी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय की रहने वाली नगमा पुत्री नुर मोहम्मद बुधवार को अपने परिजनों के साथ थाना सिंघावली अहीर पहुंची और शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि उसकी शादी सिंघावली अहीर गांव के रहने वाले मोमीन के साथ हुई। मोमीन उसके साथ काफी समय से मारपीट कर रहा है। उसने जब इसका विरोध किया तो उसको बेरहमी से पीटा गया और उसको तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद किसी तरह वह अपने घर पहुंची। 

पीड़ित ने आरोपी ससुराल पक्ष के खिलाफ कारवाई करते हुए न्याय की गुहार लगायी है। वही एसओ सिंघावली अहीर शिवप्रकाश का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है जिसके बाद महिला के पति मोमीन से बात की गयी है। दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। हालांकि सीओ ओमपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उसी के अनुसार आगे की कारवाई की जाएगी।

यह खबर भी पढ़े: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आई खुशहाली, किसानों को मिली 170.23 करोड़ की धनराशि

यह खबर भी पढ़े: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 10392 नए मामले दर्ज, जबकि 72 मरीजों की मौत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

16 Year old American player Coco Gauff ousts 2nd seed Aryna Sabalenka in WTA Tournament in Lexington | 16 साल की कोको गॉफ दूसरी सीड सबालेंका को हराकर क्वार्टर फाइनल में, करियर में तीसरी बार टॉप-15 में शामिल किसी खिलाड़ी को हराया

Wed Sep 2 , 2020
Hindi News Sports 16 Year Old American Player Coco Gauff Ousts 2nd Seed Aryna Sabalenka In WTA Tournament In Lexington 20 दिन पहले जीत के बाद वर्ल्ड रैंकिंग में 53वें स्थान पर काबिज कोको गॉफ ने कहा- इस मैच में मैंने कई डबल फॉल्ट किए। अगले मैच में यह गलती […]