दीवार तोड़कर बैंक में की सेंधमारी की कोशिश

हरिद्वार। कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी अड्डे पर स्थित ओबीसी बैंक में सोमवार की रात्रि नकाबपोशों ने दीवार तोड़कर स्ट्रांगरूम में घुसने का प्रयास किया। लेकिन चोर स्ट्रांगरूम तक नहीं पहुंच सके। बदमाशों ने बैंक में लगी पासबुक प्रिन्टिंग मशीन को एटीएम समझ कर तोड़ डाला। 

मंगलवार सुबह जब बैंक के सफाईकर्मी ने देखा तो घटना के बारे की जानकारी हुई। बैंक स्टाफ ने घटना की सूचना धनौरी पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले जांच पड़ताल करते हुये सीसीटीवी फुटेज चेक किये। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर जंगल के रास्ते बैंक की दीवार तोड़ते हुये दिखे। 

पुलिस ने आसपास के जंगल में छानबीन की लेकिन बदमाशों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। बता दें कि धनौरी में ओबीसी बैंक में प्रतिदिन लाखों रुपयों का लेन देन होता है। धनौरी चैकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री ने बताया कि बैंक में चोरी के प्रयास के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

US Open Champion Svetlana Kuznetsova withdrew after Rafael Nadal, Roger Federer and Ashleigh Barty US Open News Updates | 16 साल पहले खिताब जीतने वाली रूस की कुज्नेत्सोवा ने नाम वापस लिया; नडाल, फेडरर और बार्टी पहले ही हट चुके

Wed Aug 12 , 2020
Hindi News Sports US Open Champion Svetlana Kuznetsova Withdrew After Rafael Nadal, Roger Federer And Ashleigh Barty US Open News Updates 10 घंटे पहले दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने 2004 में यूएस ओपन खिताब जीता था। 2009 में फ्रेंच ओपन अपने नाम किया था। -फाइल फोटो […]