प्रयागराज। शिवकुटी थाने की पुलिस ने 9 अगस्त की रात हुई युवक की हत्या मामले में बुधवार को तमंचा संग दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में शिवकुटी के कांशीराम आवास योजना निवासी दादा उर्फ विवेक कुमार गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र कुमार और ननका पुत्र पन्नालाल है। पुलिस टीम ने विवेक कुमार के कब्जे एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है।
गौरतलब है कि शिवकुटी के कांशीराम आवास योजना निवासी राहुल (25) पुत्र भोदूंलाल 9 अगस्त की रात पड़ोसी ननका के घर में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस आरिफ, भवकाली, आकाश, दादा एवं ननका के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करके जांच कर रही थी। पुलिस ने बुधवार को उक्त दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की। अन्य अपराधियों की तलाश में दबिस दे रही है।
यह खबर भी पढ़े: दूसरी बार मां बनने वाली हैं करीना कपूर, सैफ के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
यह खबर भी पढ़े: कर्नाटक: पिछले 24 घंटे में कोरोना से 113 की मौत, रिकॉर्ड 7883 नए मामले दर्ज