एटा। जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव जवाहरपुर अरथरा में शुक्रवार सुबह एक प्रेम प्रसंग में शादी से इनकार करने पर फुफेरे भाई ने अपने ही ममेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में आरोपित के पिता सहित उसके चार भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मृतक 20 वर्षीय हसीन पुत्र रियाज खान के चाचा फैयाज खान बताया कि हसीन की बहन तरन्नुम से उसके फूफेरे भाई फैजान पुत्र नवेद निवासी निधौली कला के कई वर्षों से संबंध चल रहे थे। इन संबंधों के आधार पर फैजान द्वारा शादी का दबाव डाला जा रहा था तथा इसके लिए कई बार पंचायत भी हो चुकी थी। लेकिन, फैजान के पिता और तरन्नुम के पिता लड़के के चाल-चलन को देखते हुए उससे शादी करने के इच्छुक नहीं थे।
आरोप है कि इसी संबंध में देर रात हुई पंचायत के बाद आरोपित फैजान पुत्र नावेद व उसके तीन अन्य भाई तथा पिता नवेद द्वारा मैक्स में सवार होकर हसीन को उठाने ले जाने का प्रयास किया गया। हसीन द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपितों ने उसे गोली मार दी। परिजन घायल हसीन को तत्काल जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसकी मौत हो गई।
पिलुआ थाना प्रभारी के अनुसार मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर नवेद के चार पुत्रों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है।
यह खबर भी पढ़े: CBSE Latest update: 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा को लेकर आयी बड़ी खबर
यह खबर भी पढ़े: गहलोत सरकार के लिए राहत की खबर, बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार