जान से मरने की धमकी देकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई। पालघर जिला स्थित नालासोपारा पश्चिम एसटी डिपो के पास बुधवार देर रात तीन लोगों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है। घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी। उसका पति किसी काम से बाहर गया हुआ था। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376ड,323, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपियों को 20 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है।

जानकारी के अनुसार एसटी डिपो के पास रहने वाली 18 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात 12 बजे वह घर पर अकेली थी। तभी तीन लोग उसके घर पर आए और उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किए। वारदात के कुछ ही देर में महिला का पति घर आया तो तीनों आरोपियों ने उसे जमकर पीटा और रेलवे स्टेशन की तरफ ले गए।

 वहां भी उन्होंने उसकी पिटाई की और कहा कि पुलिस स्टेशन में शिकायत किया तो उसे जान से मार देंगे। दो दिन बाद पीड़िता ने शुक्रवार रात को पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीरंग गोसावी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के बाद हमनें तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 20 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

यह खबर भी पढ़े: गिरफ्तारी के बाद विधायक मिश्र बोले, योगी, प्रधानमंत्री मोदी और अमितशाह को बदनाम कर रहे हैं

यह खबर भी पढ़े: हरितालिका तीज पूजन में जरूर रखे ये सामग्री नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

After Dhoni, Suresh Raina also announced his retirement from international cricket. | धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया

Sat Aug 15 , 2020
Hindi News National After Dhoni, Suresh Raina Also Announced His Retirement From International Cricket. 3 मिनट पहले कॉपी लिंक एम एस धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सुरेश रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से […]