ऋषिकेश। एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान शाहिद निवासी ग्राम मण्डावलीए थाना बिजनौर और अब्दुल अजीज निवासी ग्राम जसवन्तपुर लुकादड़ीए थाना नजीमाबाद जिला बिजनौर के रूप में हुई है। यह जानकारी बुधवार को ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने दी।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों को मंगलवार को आरटीओ कार्यालय से आगे बनी टनल के सामने गिरफ्तार किया गया। दोनों मोटरसाइकिल पर थे। इनके पास तीन बैंकों के एटीएम कार्ड और 3500 रुपये बरामद हुए हैं। दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपितों ने 27 जुलाई को गढी श्यामपुर निवासी महिला के साथ धोखाधड़ी कर 48000 रुपये निकाल लिए थे। महिला की शिकायत पर जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों की पहचान हो सकी।
यह खबर भी पढ़े: केदारघाटी में बारिश ने मचाई तबाही, कई जगह हाइवे बंद होने से केदारनाथ यात्रा ठप
यह खबर भी पढ़े: कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में 38 PSU ने दिया 2105 करोड़ रुपये का सहयोग