Use masks to save yourself and society, it is very important | खुद काे और समाज को बचाने के लिए मास्क का करें प्रयोग, यह बेहद जरूरी

जहानाबाद26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • नगर परिषद के कर्मियों ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, दी हिदायत

नगर परिषद के कर्मियों द्वारा मास्क चेकिंग अभियान के तहत अरवल बाजार में भगत सिंह चौक जगह पर सड़क पर चलते ऑटो, रिक्शा, चार चक्का का वाहन का जांंच किया गया। इसमें 20 लोगों का चालान काटा गया। सभी से 50 – 50 रुपया वसूला गया और उन्हें 2 मास्क भी दिया गया। इस दौरान दौरान लोगों को नसीहत दिया गया कि अपने अपने परिवार और समाज को खतरे में नहीं डालें। कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है।

आपकी लापरवाही से अगर आप संक्रमित हो जाते हैं तो आपका परिवार भी अछूता नहीं रहेगा। इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें। जब भी बाजार या काम पर जाएं तो मास्क लगाएं।साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का भी पालन करें। हम सब समाज बचाने के लिए ही कार्य कर रहे हैं। इसमें आप सहयोग करें। बिना आपके सहयोग के कोरोना वायरस पर जीत हासिल नहीं किया जा सकता है। इसलिए मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की आदत डालें।इसी से हम आप और आपका परिवार और समाज सुरक्षित रहेगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Wonder Woman 1984’s Patty Jenkins Didn’t Make The Film Looking At The Big Picture DCEU

Thu Aug 20 , 2020
This approach has been confirmed by Patty Jenkins herself, who I had the great pleasure of interviewing two years ago when I was invited to join a group of journalists flying to England to visit the set of her new movie when it was still in production. During the conversation […]

You May Like