MS Dhoni Retirement News; Prime Minister (PM) Narendra Modi Writes To Mahendra Singh Dhoni | प्रधानमंत्री ने कहा- आपके रिटायरमेंट से 130 करोड़ भारतीय निराश हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट में आपके योगदान के लिए शुक्रगुजार भी हैं

  • Hindi News
  • Sports
  • MS Dhoni Retirement News; Prime Minister (PM) Narendra Modi Writes To Mahendra Singh Dhoni

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फोटो उस वक्त की है, जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने एक मैच के बाद धोनी से मुलाकात की थी। (फाइल फोटो)

  • महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था
  • मोदी ने कहा- आपका मन हमेशा शांत रहा, यह देश के युवाओं के लिए अहम सीख है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महेंद्र सिंह धोनी को चिट्ठी लिखी है। मोदी ने लिखा है कि आपने अपने खास अंदाज में जो वीडियो शेयर किया था, वह पूरे देश के लिए चर्चा का विषय बन गया। हालांकि, 130 करोड़ भारतीयों को निराशा हुई, लेकिन आपके भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया, उसके लिए सभी आभारी हैं।

धोनी के लिए मोदी की 5 खास बातें
1. यह मायने नहीं रखता कि आपने कौन-सी हेयरस्टाइल रखी थी, लेकिन जीत हो या हार, आपका मन और दिमाग हमेशा शांत रहा। यह देश के हर युवाओं के लिए सबसे अहम सीख है।
2. मैं भारत के सशस्त्र बलों से आपके जुड़ाव का खास तौर पर जिक्र करना चाहूंगा। आप आर्मी के लोगों के साथ जुड़कर बेहद खुश थे।
3. भारतीयों की मौजूदा पीढ़ी फैसला करने वाले हालात में हिम्मत नहीं छोड़ती, हमने यह बात आपकी कई पारियों में देखी है।
4. आपके क्रिकेट करियर को स्टेटिस्टिक्स के प्रिज्म के जरिए देखा जा सकता है। आप भारत के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक रहे हैं। आपके प्रयासों से देश, दुनिया में नंबर एक तक पहुंचा। आपका नाम दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाएगा। आप निश्चित ही दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर रहे हैं।
5. मुश्किल हालात से निकालना आपकी खूबी रही है। मैच को खत्म करने का आपका अंदाज भी लाजवाब रहा है, खासकर 2.1. वर्ल्ड कप में। लोगों के जेहन में इसकी याद हमेशा ताजा रहेगी।

धोनी ने मोदी की चिट्ठी ट्विटर पर शेयर की

धोनी ने प्रधानमंत्री का शुक्रिया जताते हुए ट्वीट किया, ‘एक कलाकार, फौजी और खिलाड़ी को बस ये चाहिए होता है कि उसकी हौसला अफजाई हो और उसकी कड़ी मेहनत और बलिदान को सब लोग याद रखें। तारीफ और शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।’

मोदी की चिट्ठी

0



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ICSI CSEET 2020| ICSI issued admit card for company secretaries entrance test, exam to be held on August 29, 2020 | कंपनी सेक्रेटरीज एंट्रेंस टेस्ट के लिए ICSI ने जारी किया एडमिट कार्ड, 29 अगस्त 2020 को आयोजित होगी परीक्षा

Thu Aug 20 , 2020
Hindi News Career ICSI CSEET 2020| ICSI Issued Admit Card For Company Secretaries Entrance Test, Exam To Be Held On August 29, 2020 40 मिनट पहले कॉपी लिंक रिमोट प्रॉक्टरिंग मोड के जरिए आयोजित होगा CSEET 2020 ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी किए एडमिट कार्ड इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ […]

You May Like