भैंस चोरी का आरोप लगाकर घर में बंधक बना युवक की जमकर पिटाई

मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा भैंस चोरी के आरोप में एक युवक को घर में बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की पत्नी ने गुरुवार को थाने में तहरीर देते हुए आरोपियों पर खुद के साथ भी मारपीट का आरोप लगाया है।

मंगलवार की रात परतापुर थाना क्षेत्र के जुर्रानपुर गांव में रहने वाले राजकुमार उर्फ बबलू की भैंस चोरी हो गई थी। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की मदीना कॉलोनी निवासी नसरीन ने बताया कि गुरुवार को जुर्रानपुर गांव के रहने वाले उसके जेठ शाहिद ने मोबाइल पर कॉल करके नसरीन और उसके पति जाहिद को अपने घर पर बुलाया था। जहां पहले से शाहिद को बंधक बनाकर बैठे बबलू और उसके साथी जाहिद को पकड़कर अपने साथ अपने घर ले गए।

आरोप है कि बबलू और उसके साथियों ने जाहिद पर भैंस चोरी का आरोप लगाते हुए पिस्टल की बट से उसकी जमकर पिटाई की। इस दौरान वहां पहुंची नसरीन को भी आरोपितों ने जमकर पीटा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह जाहिद को बचाकर थाने लाई। पीड़ित की पत्नी नसरीन ने बबलू सहित कई आरोपितों के खिलाफ घटना की तहरीर दी है। इंस्पेक्टर परतापुर आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

यह खबर भी पढ़े: भाजपा पर जमकर बरसे दिग्विजय, बोले- गलत नीतियों के कारण करोड़ों लोगों की चली गई नौकरियाँ

यह खबर भी पढ़े: Birthday Special 21 August: भूमिका चावला ने 2003 में फिल्म ‘तेरे नाम’ से किया था बॉलीवुड में डेब्यू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

IPL 2020 UAE Latest News Update | Rajasthan Royals players wearing PPE kit, Punjab first team to leave United-arab-emirates (UAE) | राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने पीपीई किट पहनी, पंजाब के खिलाड़ी भी रवाना; कल चेन्नई और मुंबई टीम यूएई जाएंगी

Thu Aug 20 , 2020
Hindi News Sports Cricket IPL 2020 UAE Latest News Update | Rajasthan Royals Players Wearing PPE Kit, Punjab First Team To Leave United arab emirates (UAE) एक घंटा पहले कॉपी लिंक राजस्थान रॉयल्स टीम के प्लेयर्स पीपीई किट पहनकर यूएई के लिए रवाना हुए। सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेविट […]